Close

Disaster management training given by 15 Battalion NDRF to girl students in BSE College Kichha

Publish Date : 25/04/2022
avc

किच्छा/रूद्रपुर 25 अप्रैल 2022- 15 बटालियन एन०डी०आर०एफ० द्वारा रा०बा०ई०कॉलेज किच्छा मे छात्राओं को दिया गया आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण।
गदरपुर स्थित 15वीं वाहिनी एन०डी०आर०एफ० द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के अन्तर्गत आज राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज किच्छा मे आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण तथा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्राथमिक उपचार के साथ-साथ भुकम्प, बाढ, आग से बचाव जैसे आपदा सम्बंधित विषयों के बारे में जानकारी दी। सेनानी श्री सुदेश कुमार दराल द्वारा बताया गाया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले बच्चे आपदा के समय में कैसे अपनी अपने परिवार तथा समाज की मदद कर सकते हैं तथा कैसे एक जागरूक नागरिक की भूमिका भी अदा कर सकते है, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। साथ ही इस प्रशिक्षण की उपयोगिता के बारे में बताया कि इस प्रशिक्षण से जान-माल की हानि को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कार्यक्रम से स्कूल के 20 अध्यापक एवं अध्यापिकाऐं, 465 छात्रायें एंव 03 अन्य स्कूल स्टाफ लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में स्कूल प्राध्यापिका श्रीमती सुनीता यादव भी उपस्थित रही। इनके अतिरिक्त एन०डी०आर०एफ० के पदाधिकारियों में श्री प्रवीन कुमार ओझा (सहायक सेनानी) निरीक्षक अमलेश कुमार, उप० निरीक्षक दीप चन्द, व अन्य 14 बचाव कर्मियों द्वारा स्कूल में आपदा संबन्धित प्रशिक्षण दिया गया। कल दिनांक 26 अप्रैल को रा०ई०कॉलेज पंतनगर में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
——————————————————–
अहमद नदीम, अपर जिला सूचना अधिकारी, 7055007023

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com