Close

Celebrating Harela festival, which was celebrated from July 06 to July 16, the state’s School Education, Adult Education, Sports, Youth Welfare, Panchayati Raj Minister Arvind Pandey started planting trees

Publish Date : 08/07/2020

रूद्रपुर-06 जुलाई- 06 जुलाई से 16 जुलाई तक मनाये जाने वाले हरेला पर्व की शुरूआत दीप प्रज्वलित करते हुए प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण, पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने राजकीय बालिका इन्टर कालेज गदरपुर से वृक्षारोपण के साथ की। इसके पश्चात उन्होने राजकीय इन्टर कालेज, बागवाला विकास खण्ड रूद्रपुर के साथ ही एएन झा इंटर कालेज, रूद्रपुर, बालिका इण्टर कालेज सितारगंज एवं थारू रा0इ0का0 खटीमा में रूद्राक्ष, बेल, तेजपत्ता व छायादार आदि पौधों का रोपण किया। उन्होने कहा कि श्रावण मास मे पावन पर्व हरेला उत्तराखण्ड मे धूमधाम से मनाया जाता है। आज इस पर्व की शुरूआत हो गई है, यह पर्व मानव और प्रकृति के परस्पर प्रेम को दर्शाता है। उन्होनें कहा देवभूमि कहा जाने वाला उत्तराखण्ड जहां अपने तीर्थ स्थानों के कारण दुनिया भर में प्रसिद्ध है वही यहां की सस्कृति में जितनी विविधता दिखयी देती है शायद कही और नही। उन्होने कहा उत्तराखण्ड को देश में सबसे ज्यादा लोक पर्वो वाला राज्य भी कहा जाता है इन्ही में एक हरेला पर्व भी है। इस दौरान मा0 मंत्री द्वारा एएन झा इंटर कालेज मे स्मार्ट ईको क्लब के सौजन्य से औषधी उद्यान (हर्बल गार्डन) एवं पौधशाला का  शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व सांसद बलराज पासी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, रवि मेहता, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, बीओ वजाहद खांन, खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम, डा0 गंुजन अमरोही, प्रधान अनिता, प्रधानाचार्य एएन झा इंटर कालेज केके शर्मा सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar