Close

Allotment of liquor shops in the district today was done under lottery method under the chairmanship of ADM Uttam Singh Chauhan

Publish Date : 19/03/2020
IMG_1528sf

रूद्रपुर 19 मार्च,2020- जनपद में आज कलक्टेªट सभागार में जनपद की देशी व अंग्रेजी मदिरा के दुकानों का आवंटन लाटरी पद्धति से अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्षता में की गई। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र विन्जोला ने बताया कि आज आवंटित देशी मदिरा की दुकान से जनपद को रू0-375336327 व विदेशी मदिरा की दुकान से रू0-622339855 तथा वियर शाॅप से रू0-1010124 का राजस्व का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष 29 देशी व विदेशी मदिरा की दुकानो का नवीनीकरण किया गया। इससे 57 करोड का राजस्व प्राप्त हुआ। अबतक मदिरा की नीलामी से जनपद को 157 करोड का राजस्व प्राप्त होगा।
जनपद में कुल-110 दुकाने देशी व विदेशी मदिरा की दुकाने है। आज जनपद की 59 देशी, विदेशी व वियर शाॅप हेतु लाटरी पद्धति से दुकाने आवंटित की गई। 59 दुकानों हेतु 935 लोगों द्वारा आवेदन किया गया। देशी दुकान का आवेदन शुल्क रू0-30 हजार व विदेशी दुकान का आवेदन शुल्क रू0-35 हजार रखा गया था। जनपद की 22 देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों के अभी तक आवेदन प्राप्त नही हुए है। आवेदन प्राप्त होने पर उसकी लाटरी पद्धति द्वारा द्वितीय चरण में आवंटन की जायेगी।
जनपद में विदेशी रूद्रपुर निकट बस अड्डा की दुकान अंकित गोयल के नाम, अटरिया रोड रूद्रपुर की दुकान पंकज गोयल, काशीपुर रोड निकट गल्ला मंडी की दुकान अंकित गोयल, खटीमा नं0-1 पीलीभीत की दुकान नरेन्द्र कुमार, काशीपुर नं0-1 एमपी चैक से चीमा चैक की दुकान भोलानाथ डाबर, शक्तिफार्म की दुकान हरवंश लाल, दिनेशपुर की दुकान आनन्द सिंह चैहान, लालपुर की दुकान मनोज कुमार छाबडा, जसपुर खुर्द निकट गैस गोदाम नव सृजित की दुकान भोलानाथ डाबर, हरियावाला निकट सिद्धार्थ मील की दुकान सलविन्दर कौर, जसपुर मंशा पट्टी की दुकान गुरवीर सिंह, महुआखेडागंज की दुकान विमलेश कुमार, आलूफार्म की दुकान नेहा अग्रवाल, सुल्तानपुर पट्टी की दुकान जानकी देवी, गदरपुर की दुकान जोगा सिंह, नादेही की दुकान सीता अग्रवाल, चकरपुर की दुकान कश्मीर सिंह, गदरपुर सिनेमा हाॅल रोड की दुकान किशोर कुमार ,पहेनिया चैराहा की दुकान इन्द्र सिंह, मुण्डेली चैराहा की दुकान रूप सिंह विर्क, निकट दडियाल बस अड्डा नव सृजित की दुकान पे्रम सिंह, मझोला गाॅव की दुकान महेन्द्र सिंह, बरहैनी की दुकान जगवीर सिंह संधू, बन्नाखेडा की दुकान सोनिया के नाम आवंटित हुई।
देशी मदिरा रूद्रपुर निकट बस अड्डा की दुकान अनवल विर्क, के नाम, अटरिया रोड की दुकान गुरजीत सिंह, ट्रांजिट कैम्प की दुकान बलदेव राज, काशीपुर रोड निकट गल्ला मंडी की दुकान शशिप्रभा फुलसूंगा की दुकान विनोद कुमार, किच्छा नं0-1 रेलवे स्टेशन की दुकान विनोद कुमार, रामनगर रोड निकट टूरिस्ट होटल की दुकान मुकेश भटनागर, जसपुर अफजलगढ बस अड्डा की दुकान अमोल अग्रवाल, निकट सुभाष चैक जसपुर की दुकान मुकेश भटनागर, बेरिया रोड बाजपुर की दुकान महाबीर सिंह, बाजपुर की दुकान जगदीश कौर, रूद्रपुर नं0-2 शिवनगर की दुकान कुलवंत सिंह, पीलीभीत रोड की दुकार कृपाल सिंह, जसपुर खुर्द निकट यामाह एजेन्सी की दुकान अनूप कुमार अग्रवाल, महुआखेडागंज की दुकान गुरमीत सिंह, हरियावाला निकट सिद्धार्थ मिल की दुकाना लक्ष्मी देवी, निकट अलीगंज तिराहा अब्दुल वाहिद, रजवाडा की दुकान दलीप सिंह, सुल्तानपुर पट्टी की दुकान राहुल अग्रवाल, उकरौली की दुकान कृष्णा देवी, काशीपुर नं0-2 निकट काशीपुर बस अड्डा की दुकान प्रमोद कुमार, राजीवनगर पूर्व का नाम झनकईया की दुकान चन्दन सिंह बिष्ट, नादेही की दुकान शीला रानी, आलूफार्म की दुकान मंजीत सिंह अरोरा, दडियाल बस अड्डा की दुकान अब्दुल वाहिद, धर्मपुर चैराहा रोड की दुकान लालपुर की दुकान हरे राम, मुण्डेली चैराहा की दुकान खष्टी देवी, तालबपुर की दुकान अतुल कुमार अग्रवाल,पहेनिया चैराहा की दुकान कृपाल सिंह, लोहिया हैड रोड की दुकान आनन्द सिंह, केलामोड की दुकार सुरेन्द्र सिंह, दिनेशपुर की दुकान अंकित चैधरी, गदरपुर की दुकान अरविन्द खेडा के नाम आवंटित हुई।
इस कार्यक्रम में ओसी कलक्टेªट एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चन्द्र बिन्जोला आदि लोग उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com