Close

A review meeting of District Level Review Committee (DLRC) and District Coordination Committee was held under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru at Vikas Bhawan Auditorium

Publish Date : 06/08/2021
01 (1)v

रूद्रपुर 05 अगस्त,2021-  जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) एवं जिला समन्वय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्वरोजगार योजनाओं से जुडे विभागों को कड़े निर्देश दिये कि जिस विभाग को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उन योजनाओं को अक्टूबर, 2021 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करें। उन्होने पीडी हिमांशु जोशी को निर्देश दिये कि विधानसभावार रोस्टर तैयार कर कैम्प/शिविर का आयोजन करते हुये लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दे ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होने सम्बन्धित विभाग व बैंकों को निर्देश दिये कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुये पात्र व्यक्तियों के आवेदनों को समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अधिकारी स्वरोजगार से जुडे़ आवेदनो को गम्भीरता से ले। उन्होने कहा कि जिसके स्तर पर आवेदन लम्बित पाये जायेगें तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मंे लायी जायेगी।
पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी ने बताया कि एनआरएलएम (आजीविका मिशन) व स्वंय सहायता समूह को के्रडिट लिंकेज हेतु बैंकों में सीसीएल एवं टर्म लोन के लिये विभिन्न बैंकों को 31 मार्च 2021 तक 1865 आवेदन प्रषित किये गये थे जिनमे से 1111 आवेदन स्वीकृत व 1110 लाभार्थियों को ऋण वितरित किये गये है। उन्होने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 124 आवेदन स्वीकृत किये गये है।
लीड बैंक अधिकारी केडी नोटियाल ने बताया कि जनपद बैंक रहित गाॅव में 188 कलस्टरों में बैंकिग सेवाए उपलब्ध है, 449 गाॅव में बैंकिग सेवाए दी जा रही है। उन्होने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत अप्रैल 2020 से मार्च, 2021 तक 83632 लाभार्थियों को 603.20 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया गया। इस योजना के अन्तर्गत 01 अपै्रल, 2021 से 30 जून, 2021 तक कुल 14050 लाभार्थियों को 99.99 करोड़ रूपया ऋण स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत जनपद को वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु कुल 118 का लक्ष्य दिया गया था जिसके सापेक्ष अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक पोर्टल पर 790 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रषित किये गये थे जिसमे से 402 ऋण आवेदन स्वीकृत किये गये एवं 01 अपै्रल 2021 से माह जून 2021 तक 21 ऋण आवेदन बैंकों को प्रेषित किये गये थे जिसमे से 08 आवेदन स्वीकृत किये गये।
निदेशक बडौदा आरसीटी आरके उपाध्याय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में आरसेटी के तहत 15 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्याम से 464 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सैना, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस बोहरा, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, सहायक लीड बैंक अधिकारी मनोज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
————————

 

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar