Close

A meeting of the District Level Review Committee and District Coordination Committee was held in the Vikas Bhawan auditorium under the chairmanship of Chief Development Officer Himanshu Khurana

Publish Date : 04/02/2021
IMG_1834IMG_1834

रूद्रपुर 04 फरवरी,2021- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होने सभी विकास विभाग से जुड़े अधिकारी व बैंकर्स को तालमेल से कार्य करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को धरातल पर उतारते हुये लोगो को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बैठक में जो भी निर्देश दिये जाते है उसका अवश्य पालन करें। उन्होने बैंकर्स से कहा कि जो बैंक सहयोग नही करेगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष सतप्रतिशत कार्य करे व डाटा भी अपडेट रखे ताकि विकास योजनाओं की समीक्षा की जा सकंे। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाये तथा जो आवेदन प्राप्त होते है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारीत करें, उन्हे लम्बित न रखे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कृषि उत्पादन में वृद्धि करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी कृषकों को जोड़ा जाये, कृषकों के शत-प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जायें। उन्होने कहा कि विभागों द्वारा बैंकों में ऋण हेतु जो भी आवेदन प्रेषित किये जाते है उनका निस्तारण बैंक अधिकारी निश्चित समय सीमा के अन्दर करें, बैंक जिन आवेदनों को अस्वीकृत करते है उनमें अस्वीकृत करने का कारण भी बतायें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर (पीएम स्वनिधि), पीएम ईजीपी, आदि योजनाओं को बैंक मिशन मोड में क्रियान्वित करें ताकि जिले की निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हो सके। उन्होने विकास सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये है कि भारत सरकार व राज्य सरकार की विकास परक योजनाओं का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार करे। उन्होने कहा कि आम लोगों तक सरकारी योजना कैसे पहंुचे इस पर कार्य किया जाय।
लीड बैंक अधिकारी केडी नोटियाल ने बताया कि जनपद बैंक रहित गाॅव में 188 कलस्टरों में बैंकिग सेवाए उपलब्ध है, 449 गाॅव में बैंकिग सेवाए दी जा रही है। उन्होने बताया कि पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत 712018 खाते खोले गये व अधार सीडिंग 591144 की गयी है। उन्होने बताया कि वार्षिक ऋण योजना 2020-21 में 30 जून 2020 तक जनपद में सभी बैंकों की ऋण वितरण में 21 प्रतिशत उपलब्धि रही जबकि कृषि क्षेत्र में 18 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में 36 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 4 प्रतिशत है।
बैठक में लीड बैंक अधिकारी के0डी0 नोटियाल, पीडी हिमांशु जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सैना, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस बोहरा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पी0एस0 धामी, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, सहायक लीड बैंक अधिकारी मनोज कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

——————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com