“Sabki Yojana Sabka Vikas” inaugurated state level training workshop

रूद्रपुर 30 नवम्बर 2019- लोक योजना अभियान ‘‘सबकी योजना सबका विकास‘‘ के अन्र्तगत जनपद में मिशन अन्त्योदय सर्वे एवं ‘‘ग्राम पंचायत विकास योजना‘‘ (ळच्क्च्) निर्माण के प्लान तैयार करने हेतु ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, उपायुक्त ग्राम्य विकास जी0एस0 खाती व संयुक्त निदेशक ग्राम्य विकास विवेक उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जनपद में यह कार्यक्रम दिनांक 02 दिसम्बर 2019 से 02 मार्च 2020 तक चलाया जाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा सभी विभाग आपसी सामन्जस्य बनाते हुए कार्यक्रम के अनुसार कार्य करें। उन्होने कहा जिन बिन्दुओं पर सर्वे किया जाना है उसकी कार्य योजना पहले से बना लें ताकि हर गांव का डाटा बेस सही तैयार हो सके, ताकि वहां के लिए उचित योजनाएं बनाई जा सकें। उन्होने कहा किसी भी कार्य की नींव मजबूत होनी चाहिए। और गांव में जो संसाधन उपलब्ध है उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी भी लें। जिलाधिकारी ने कहा 2 दिसम्बर से 2 मार्च तक किये जाने वाले कार्यो का रोस्टर बना लिया जाय रोस्टर के अनुसार ही ग्राम सभाओं में कार्य किये जाय। उपायुक्त ग्राम्य विकास जी0एस0 खाती ने कहा इस योजना के अन्र्तगत 2 दिसम्बर से 2 मार्च तक की समस्त गतिविधियों अभियान के तौर पर संचालित किया जाय व समस्त गतिविधियों की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी व अभिलेखीकरण अनिवार्य रूप से कर वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाय, उन्होने कहा इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होने कहा सभी रेखीय विभाग द्वारा ग्राम सभा के सर्वे में सहयोग तथा ग्राम सभा की बैठकों में आवश्यक रूप से प्रतिभाग किया जाय उन्होने कहा मिशन अन्त्योदय सर्वे के अन्र्तगत प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध आधारभूत संरचना ग्राम पंचायत के आर्थिक विकास सामाजिक न्याय और ग्रामीणें को प्रदान की जा रही सेवाओं तथा 29 विषयों आदि से सम्बन्धित बिन्दुओं पर सर्वे कार्य किया जाना है। उन्होने कहा सभी रेखीय विभाग (ळच्क्च्) में प्रस्तावित कार्यो को अनिवार्य रूप से अपने विभागीय कार्य योजना में सम्मिलित करें।
संयुक्त निदेशक ग्राम्य विकास विवेक उपाध्याय ने कहा इसके लिए जनपद स्तर पर व ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है उन्होने कहा इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाय। पंचायत भवनों पर फलैक्स एवं विभिन्न माध्यम से योजनाओं की जानकारी व लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित की जाय शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रभात फेरी, बाल सभा, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाय। कार्यशाला में अन्त्योदय सर्वे एप की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई।
बैठक में पी0डी0 ग्राम्य विकास हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला पंचायत राज्य अधिकारी आर0सी0 त्रिपाठी उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, विवके प्रकाश, ए0पी0 वाजपेई, निर्मला बिष्ट सहित अन्य जनपदों के जिला पंचायत राज्य अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office