Close

Minister of State (Independent Charge) Cooperation, Higher Education, Milk Development and Protocol Dr. Dhan Singh Rawat laid the foundation stone of the Terai Development Cooperative Federation Ltd. Rudrapur headquarters building today

Publish Date : 29/08/2019

रूद्रपुर 29 अगस्त,2019- प्रदेश के मा0 राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) सहकारिता,उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल डा0  धन सिंह रावत ने आज तराई विकास सहकारिता संघ लि0 रूद्रपुर मुख्यालय भवन का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूजा अर्चना एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया। उन्होने कहा कि सन्् 1957 के बाद पहली बार तराई विकास संघ को भूमि आवंटित की गई है। उन्होने कहा कि एक एकड भूमि में तराई विकास संघ का भवन बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि बहुत समय से भूमि आवंटन की प्रक्रिया चल रही थी जिस पर सरकार द्वारा भूमि आवंटित कर दी गयी है। उन्होने कहा कि इस भूमि में दो अलग-अलग काॅम्पलेक्स बनाये जायेगें, एक में कार्यालय दूसरे में व्यवसायिक संस्थान संचालित किया जायेगा। उन्होने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि डीपीआर बनने के बाद शीघ्र ही भव्य भवन निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि तराई विकास सहकारिता संघ के लिये और भी पद स्वीकृृत किये जायेगें जिसके विस्तार के लिय कार्य किया जा रहा हैं और शीघ्र ही रिक्त पदों पर नियुक्ति भी की जायेगी। उन्होने कहा कि कार्यालय व व्यवसायिक संस्थान संचालित होने पर आम लोगों को इसका लाभा मिलेगा। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा छोटे भवनों के निर्माण को सरलीकरण किया है ताकि आम आदमी अपना भवन आसानी से बना सकते है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रदेश के टापर बच्चों की आधी फिस माफ की जायगी। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा कालेजो में जो यूजी समेस्टर लागू किया गया था उस समेस्टर को समाप्त कर दिया गया है, जल्द ही उसका शासनादेश लागू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि पीजी स्तर व विश्वविद्यालयों मंे समेस्टर प्रणाली यथावत रखा जायेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष/दर्जा राज्य मंत्री उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि0 के दान सिंह रावत,जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल,तराई विकास संघ लि0 के अध्यक्ष गोपाल सिंह बोरा,उधमसिंह नगर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मानस,उत्तराखण्ड आवस एवं निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार चैधरी,सचिव/महाप्रबन्धक मनोहर सिंह भण्डारी,योगेश वर्मा,उप निबन्धक सहकारिता एमपी त्रिपाठी,एमपी दुम्का,मान सिंह सैनी,अंजु चैधरी,पूरन सिंह नेगी,अरूण कुमार,कुन्दन सिंह,विजय सिंह राणा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur