Zonal magistrates were appointed for counting of votes
Publish Date : 19/10/2019
रूद्रपुर 19 अक्टूबर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना को लेकर जोनल मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है। विकास खण्ड जसपुर मतगणना स्थल बीएसबी इ0का0 उप जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह तोमर, मतगणना स्थल नवीन फल मण्डी काशीपुर पीडी डीआरडीए हिमांशु जोशी, मतगणना स्थल इण्टरमीडिएट कालेज बाजपुर क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा, मतगणना स्थल रा0इ0का0 गदरपुर उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी, मतगणना स्थल एएनझा इण्टर कालेज रूद्रपुर मुक्ता मिश्र, मतगणना स्थल नवीन मण्डी सितारगज उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मतगणना मण्डी स्थल खटीमा उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट को नामित किया गया है।
– -’-