Zero Plastic Zone

रूद्रपुर 30 सितम्बर- महात्मा गांधी की 150वी जयन्ती के अवसर पर इस वर्ष 02 अक्टूबर को मा0 प्रधानमंत्री द्वारा प्रारम्भ किये गये स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जीरो प्लास्टिक जोन बनाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे 02 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा तय करते हुए दिये। उन्होने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश देते हुए कहा सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयो, विद्यालयो मे प्लास्टिकयुक्त सामग्री का उपयोग कदापि न करे। उन्होने कहा पानी प्लास्टिक की बोतल व प्लास्टिक के कपो पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाये। उन्होने सभी निकायो के अधी0 अधि0 व खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि 02 अक्टूबर को श्रमदान के रूप मे मनाया जाए साथ ही लोगो को जन जागरूक करने के लिए प्लास्टिक से होने वाले नुकसान की जानकारी दे ताकि लोग जागरूक होकर स्वयं ही प्लास्टिक का इस्तेमाल न करे। उन्होने निर्देश देते हुए कहा सभी नगर निकाय व विद्यालय अपने आस-पास के क्षेत्रो से प्लास्टिक को इकठ्ठा कर एक स्थान पर एकत्रित करवाये। उन्होने कहा जो 03 विद्यालय सबसे अधिक प्लास्टिक जमा करेंगे उन्हे पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होेने कहा 02 अक्टूबर को नई पहचान बनाने के लिए मिशन के रूप मे इसको ले हर व्यक्ति की इसमे सहभागिता होनी चाहिए। उन्होने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को देखते हुए कार्यालयो मे कार्मिको की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराये। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने बताया जनपद मुख्यालय सहित तहसील व ब्लाॅको में प्रातः 06.30 बजे से 07.30 बजे तक प्रभात फेरी का आयोेजन किया जायेगा तथा 08 बजे गांधीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण व गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात सभी कार्यालयो मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रमदान किया जायेगा।
बैठक मे सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसडीएम युक्ता मिश्रा, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस वोहरा, क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल पारितोष वर्मा, तहसीलदार डा0 अमृता शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890