Workshop on Sustainable Development Goals (SDGs) at the development block level was organized by the Office of the District Economics and Numbers Officer on 13th May 2022 in the auditorium located in the development block Gadarpur
गदरपुर 13 मई,2022- जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय द्वारा दिनांक 13 मई 2022 को विकास खण्ड गदरपुर स्थित सभागार में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की विकास खण्ड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में श्री नफील जमील, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं श्रीमती प्रीति चोपड़ा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विकास खण्ड स्तर पर चल रही योजनाओं का आमेलन सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) के साथ करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा भी अपने विचार रखे गये। अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) के अन्तर्गत शासन स्तर पर तैयार किये गये ऑनलाईन पोर्टल के संबंध में अवगत कराया गया कि ऑनलाईन पोर्टल पर सतत् विकास लक्ष्यों (SDGs) के संकेतांको का अनुश्रवण शासन स्तर पर किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री शेखर चन्द्र जोशी खण्ड विकास अधिकारी गदरपुर, प्राचार्य, आई०टी०आई० गदरपुर, पशुचिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद् गदरपुर, समस्त विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
———————–
—
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,