Close

Workshop on IFMS Software is being organized

Publish Date : 31/08/2019

रूद्रपुर 31 अगस्त- राष्ट्रीय ई-गवर्नेस प्लान के अन्तर्गत मिशन मोड परियोजना के क्रियान्वयन हेतु विकसित किये गये आईएफएमएस साॅफ्टवेयर पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया आईएफएमएस साॅफ्टवेयर मे उपलब्ध फीचर्स एवं लागू किये जाने के पश्चात प्रयोगकर्ताओ के फीडबैक/तकनीकी समस्याओ के सम्बन्ध मे समुचित अनुश्रवण हेतु कोषागार से सम्बद्ध समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट मे दिनांक-03 सितम्बर, 2019 को अपरान्ह 04 बजे से, उपकोषागार किच्छा, सितारगंज, खटीमा से सम्बद्ध समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को दिनांक-05 सितम्बर, 2019 को प्रातः 09 बजे से तथा उपकोषागार गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर व जसपुर से सम्बद्ध समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को दिनांक-07 सितम्बर, 2019 को प्रातः 09 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होने जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियत व समय पर कार्याशाला मे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur