Close

With the issue of notification by the State Election Commission, Uttarakhand on 03 December 2019, the Model Code of Conduct became effective till the counting of votes

Publish Date : 05/12/2019

रूद्रपुर 05 दिसम्बर-उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जनपदों की त्रिस्तरीय पंचायतो के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 03 दिसम्बर, 2019 को अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही जनपद मे सम्बन्धित क्षेत्रो मे जहां निर्वाचन होने है वहा तत्कालिक प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता मतगणना समाप्ति तक प्रभावी हो गई है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया दिनांक-09 दिसम्बर 2019 एवं 10 दिसम्बर 2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने, दिनांक-11 दिसम्बर 2019 पूर्वान्ह 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, दिनांक-12 दिसम्बर 2019 पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक नाम वापसी हेतु, 12 दिसम्बर 2019 अपरान्ह 01ः30 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन, दिनांक-19 दिसम्बर 2019 पूर्वान्ह 08ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक मतदान व दिनांक-21 दिसम्बर 2019 पूर्वान्ह 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना हेतु समय सारणी निर्धारित कर दी गई है। उन्होने बताया इन पदों पर ‘‘उप निर्वाचन‘‘ के सम्बन्ध में सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच,नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने एवं मतगणना परिणामों की घोषणा संबंधित क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी के नियत्रंण/निर्देशन में की जायेगी।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur