Close

With the aim of giving a platform to the talent of the district under the US Carnival 2020, talent search was organized in school children across the district through various competitions under the Carnival

Publish Date : 10/02/2020
IMG_7970v

रूद्रपुर 09 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत जनपद की प्रतिभाओ को मंच देने के उद्देश्य से कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जिले भर के स्कूली बच्चों में प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया। प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य,गायन,योगा,चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिताए ब्लाक स्तर व जनपद स्तर पर आयोजित की गई। जिसमे कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो के स्कूली छात्र-छात्राओ को प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर दिया गया। आज अन्तिम चरण गांधी पार्क के मुख्य मंच पर रंगमंच प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो की करायी गयी। जिसमे जूनियर वर्ग से होली कृष्णा स्कूल गदरपुर, काॅनफ्रेस वल्र्ड स्कूल रूद्रपुर, सीटी काॅवेन्ट स्कूल खटीमा,जीएस काॅन्वेंट स्कूल सितारगंज,कोलम्बस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर,अमनेटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर,जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर व सिनियर वर्ग मे जीआरडी इन्टरनेशनल स्कूल गदरपुर, काॅनफ्रेस वल्र्ड स्कूल रूद्रपुर,डनसिटी एमजी एकेडमी खटीमा,रिवरडेल इन्टरनेशनल स्कूल बाजपुर,श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, कोलम्बस पब्लिक स्कूल रूद्रपुर व जेसीज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में के्रडिव उत्तराखण्ड रूद्रपुर के हेम पंत,रंग कर्मी डीएन भट्ट व कुलिंग जोशी उपस्थित थे।
उधमसिंह नगर गाॅट टैलेंट के अन्तर्गत आज भारतीयम इन्टरनेशनल स्कूल रूद्रपुर द्वारा गांधी पार्क में चल रहे कार्निवाल 2020 में (ओन द स्पांट पेन्टिगं कम्पटिशन) के फाइनल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग से बाजपुर ब्लाक से ब्यूटी दने प्रथम दस्थान प्राप्त किया वही रूद्रपुर ब्लाक से जहानबी मालवाल ने दूसरा स्थान,काशीपुर ब्लाक से इसान सेफी और बाजपुर ब्लाक से आयुषी चैरसिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग मे बाजपुर ब्लाक से हर्ष सागर ने प्रथम,खटीमा ब्लाक से गुरलीन कौर और काशीपुर ब्लाक से इसानी अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही,सानिया पासा रूद्रपुर ब्लाक से तीसरे स्थान पर रही। जिले के सभी 08 ब्लाको के सरकारी एवं निजि स्कूल के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। ब्लाक स्तर से चयनित होकर आये जूनियर वर्ग में 78 और सीनियर वर्ग 54 छात्र-छात्राओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का विषय (प्राकृतिक संसाधनो का संरक्षण) और जूनियर वर्ग के लिये बेटी बचाओ रखा गया। प्रतियोगिता का विषय एवं नियम की जानकारी प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व बच्चो को दी गई। विषय पाकर बच्चों ने अपनी परिकल्पना को कागज पर उकेरा। सभी बच्चे प्रतियोगिता में उत्साहित नजर आये। कार्यक्रम में ब्लाक स्तर से चयनित सभी बच्चो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।
प्रतियोगिता के निर्णायक दल मे विरला विद्या मंदिर नैनीताल से गिरीश चन्द्र शर्मा,सेठ एमआर जयपुरिआ से विशाल, उधमसिंह नगर एसोसिएशन आॅफ इंडिपेंडेंट स्कूल के अध्यक्ष मनोज खेरा,भारतीयम इन्टरनेशलन स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा गौतम समेत मंदीप सिंह,गौरव बिष्ट,शीनू,रिद्धि और रजत उपस्थि रहे।
– – –
2-  दिनांक 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे से उधमसिंह नगर गाॅट टैलेंट परफारमेंस, सांय 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे आयुष मोहन व लक्ष्य मोहन की सरोद सितार की जुगलबंदी, 08 बजे गुजरात का लोक नृत्य का आयोजन।

– – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur