Close

Warsi brothers held captivity under the US Carnival 2020 on the sixth day

Publish Date : 14/02/2020
IMG_9475v

रूद्रपुर 13 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत आज छटे दिन मुख्य मंच मंे गुजरात का लोक नृत्य राठवां मेवासी संयुक्त नृत्य, राजस्थान का लोक नृत्य कालबेलियन, हिमांचल प्रदेश का लोक नृत्य गद्दी नटिका एव बंजारू आया की धूम रही वही मुख्य मंच पर वारसी बन्धुओ द्वारा जब न था यहा कुछ उल्लाहु-उल्लाहु-उल्लाहु, शहमदी सुनो इतिहा, भर दो झोली मेरी, जल से पटला कौन कौन भूमि से भारी कौन अग्नि से तेज जैसी प्रसिद्ध कब्वाली का आयोजन किया गया। जिसे दर्शको द्वारा खुब सराहा गया।

– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar