Close

Victory Day celebrated on 16 December 1971 in memory of the martyrs of the country who martyred in the Indo-Pakistan war, was celebrated devoutly throughout the district

Publish Date : 16/12/2020
IMG_9424v

रूद्रपुर 16 दिसम्बर,2020- 16 दिसम्बर,1971 को भारत पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देश के शहीदों की स्मृति में मनाये जाना वाल विजय दिवस आज जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। इस दौरान 1971 में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूवेदार स्व0 रामदत्त, सिपाही उमेश सिंह, टीका राम, दिवानीनाथ, हिरा चन्द, आन सिंह, त्रिलोक सिंह, हर सिंह, त्रिलोक सिंह के चित्र पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, अध्यक्ष वन विकास निगम सुरेश परिहार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै0 रंजीत सेठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं पूर्व सैनिको द्वारा पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देश के शहीदों को नमन करते हुये कहा कि विजय शब्द का यह एहसास दिलाने वाला शब्द है कि हमे देश के लिये कुछ करना चाहिये। उन्होने कहा कि हमें उन कार्यो को पूरा करना है जिनके लिये देश के वीर जवानों ने कुबार्नी दी है। उन्होने कहा कि हम सभी को देश के प्रति पे्रम होना चाहिये। उन्होने कहा कि देश के जो जवान सीमा पर शहीद हुये है और देश की रक्षा के लिये सीमा पर तैनात है हमें उनके परिजनों को यह एहसास दिलाना है कि हम सब उनके साथ है।
क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल ने कहा कि विजय दिवस इस लिये महत्वपूर्ण है कि इस दिन देश की सेना ने पाकिस्तान के सैनिको को आत्म समर्पण के लिये मजबूर कर किया। उन्होने कहा कि जिन रणबाकुरो ने अपनी शहादत दी हमें उनके पद चिन्हों पर चलते हुये उनकी कुबार्नी को हमेशा याद रखना चाहिये।
इस अवसर पर एसपी देवेन्द्र पिंचा, प्रमोद कुमार,प्रशिक्षु आईएएस जय किशन ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एसएलओ एनएस नबियाल, तहसीलदा डा0 अमृता शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, मुख्य उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, सैनिक कल्याण विभाग के मेजर बीएस रावत, दर्शन कुमार पंत, विजय शंकर, महेश चन्द्र भट्ट, किशन सिंह रावत सहित पुलिस व सीपीयू विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
—————

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com