Vice President (Minister of State) Urban Environment Protection Council Prakash Harbola today held a meeting with industrial organizations of Sidcul Pantnagar in SIDCUL auditorium hall

रूद्रपुर 27 जनवरी- उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद प्रकाश हर्बोला ने आज सिडकुल सभागार कक्ष में सिडकुल पंतनगर के औद्योगिक संगठनो के साथ बैठक ली। उन्होने इस दौरान औद्योगिक संगठनो से साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के निस्तारण हेतु सुझाव व विचार रखे। उन्होने कहा कि उद्योगो द्वारा यूजर प्लास्टिक को सरंक्षित करने केे लिए एवं पर्यावरण को हो रहे नुकसान को देखते हुए हल्द्वानी मे सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतू भूमि चयनित की गई है जिसका निर्माण किया जाना है। उन्होने कहा हल्द्वानी मे जमीन का चिन्हिकरण होने से भविष्य मे जनपद नैनीताल व उधमसिंह नगर के कूडे का निस्तारण हल्द्वानी मे स्थापित हो रहे साॅलिड वेस्ट प्लान्ट से किया जायेगा। उन्होने कहा इसको अतिआधुनिक बनाने हेतु धन की आवश्यकता है। उन्होने उद्यमियो का आह्वान करते हुए कहा पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए साॅलिड वेस्ट मैनेजमंेट हेतु लगाई जाने वाली ईकाई के लिए सभी उद्यमी अपना-अपना सहयोग दे साथ ही उद्योगो हेतु जनहित के कार्य करने के लिए जो सीएसआर मद बनाया गया है उससे भी सहायता करे। उन्होने सभी उद्यमियो से कहा कि कूडा निस्तारण हेतु वे स्वयं अपना प्रोजेेक्ट भी लगा सकते है अन्यथा सम्बन्धित नगर निकायो से सम्पर्क करे। उन्होने प्रदूषण विभाग को प्रदूषण रोकने के भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा उद्योगो का देश के विकास मे अहम योगदान रहता है। उन्होने उद्योगो से अपील की है कि उद्योग कम से कम यूजर प्लास्टिक का इस्तेमाल करे। सिडकुल आरएम पारितोष वर्मा ने राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए उद्यमियो की समस्याए एवं सुझाव रखे। उन्होने उद्यमियो से साॅलिड वेस्ट मैनेजमंेट के कार्यो को अमलीजामा पहनाने के लिए अपने-अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होने कहा कि पर्यावरण को हो रहे नुकसान से भी बचा जा सकता है साथ ही औद्यागिक क्षेत्र मे स्वच्छता का वातावरण भी बना रहेगा।
बैठक मे उपाध्यक्ष सिडकुल डीसी बिष्ट, डीडी सत्यवली, अनूप सिंह, संजय सिंह के साथ ही सिडकुल के उद्यमी उपस्थित थे।
– – – –