Vice President Environmental Protection Council Shri Prakash Herbola will hold a review meeting with departmental officers in APJ Abdul Kalam Auditorium on -12 September, 2019 as per schedule
Publish Date : 11/09/2019
रूद्रपुर 11 सितम्बर- उपाध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण परिषद श्री प्रकाश हर्बोला निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक-12 सितम्बर, 2019 को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। निदेशक शहरी विकास उत्तराखण्ड शासन विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री हर्बोला 12 सितम्बर, 2019 को प्रातः 11 बजे से समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक मे नगर आयुक्त नगर निगम, सभी स्थानीय ईकाईयो के अधी0 अधि0, पेयजल निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी, महाप्रबन्धक उद्योग, प्रभागीय वनाधिकारी, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उप निदेशक मतस्य तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बैठक मे उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
– – – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890