Uttarakhand Go Seva Commission’s Hon’ble Deputy Chairman (Minister of State level) Pt. Rajendra Anthwal will inspect Shri Radhekrishna Go Seva Sadan, Bajpur
Publish Date : 05/08/2019
रूद्रपुर 05 अगस्त- प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार कल दिनांक-06 अगस्त, 2019 को उत्तराखण्ड गो सेवा आयोग के मा0 उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) पं0 राजेन्द्र अणथ्वाल देहरादून से प्रस्थान कर अपराह्न 01.30 बजे श्री राधेकृष्ण गो सेवा सदन, बाजपुर का निरीक्षण कर अपराह्न 03 बजे मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात श्री अणथ्वाल सांय 04 बजे पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करेंगे।
– – – –