Union Minister of State for Defense and Tourism Ajay Bhatt reached the District Hospital, Medicity Hospital, Cheema Hospital on Wednesday and inquired about the condition of the victims.
रुद्रपुर 31 अगस्त,2022- केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बुद्धवार को जिला चिकित्सालय, मेडिसिटी हाॅस्पिटल, चीमा हाॅस्पिटल पहुॅचकर गत दिवस ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में कबाड़ की दुकान रासायनिक गैस रिसाव से पीड़ित व्यक्तियों तथा सिरसा मोड़ के पास हुई ट्रेक्टर-ट्राली वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को दिये जा रहे उपचार व स्थिति की जानकारी ली तथा प्रभावित व्यक्तियों का हाल-चाल जाना। श्री भट्ट ने ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि दुःख एवं संवेदना की इस घड़ी में सरकरा पीड़ित परिवारों के साथ है।
उन्होंने चिकित्सालय पहुॅचकर पीड़ितों व घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य, किये जा रहे उपचार की सम्पूर्ण जानकारी चिकित्सकों से ली। श्री भट्ट ने चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न हो और नियमित समयान्तराल पर स्वास्थ्य परीक्षण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सालय में उपस्थित तीमारदारों से भोजन, दवाईयों आदि के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारियाॅ ली, जिस पर तीमारदारों ने चल रहे इलाज पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दवाईयां बाहर से नहीं लिखी जा रहीं हैं, और खाना भी समय से मिल रहा है।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी डाॅ.ललित नारायण मिश्र, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, मुख्य कोषाधिकारी डाॅ.पंकज कुमार शुक्ल, एसीएमओ डाॅ.हरेन्द्र मलिक सहित लक्ष्मण खाती, योगेश वर्मा, उपेन्द्र चैधरी आदि उपस्थित थे।
———————————————
अहमद नदीम, जिला सूचना अधिकारी, 05944250890