Close

Under the National Health Mission, Uttarakhand, appointments have been made from the government level on the post of mid label health providers

Publish Date : 27/07/2019
IMG_2982v

रूद्रपुर 26 जुलाई-जनपद की स्वास्थ सेवाओं का लाभ आमजन तक पहंुचाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन उत्तराखण्ड के अन्तर्गत मिड लेबल हैल्थ प्रोवाईडर के पद पर शासन स्तर से नियुक्तियां की गई है। नियुक्त कार्मिको को जनपद के हैल्थ एण्ड वेलनेश सब सेंटरो मे नियुक्त करने हेतु अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता मे एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे काउन्सलिग की गई। काउन्सलिंग मे मेरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियो से चिन्हित स्थानो पर उनसे पूछकर नियुक्ति की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा जनपद उधमसिंह नगर देश के 115 जिलो मे से आंकाक्षी जनपद के रूप में चिन्हित किया गया है। उन्होने कहा जनपद मे अनुपातिक रूप से स्वास्थ के क्षेत्र मे विकास की आवश्यकता है। उन्होने कहा इस कार्यक्रम की समीक्षा खुद प्रधानमंत्री द्वारा भी की जाती है। जनपद मे स्वास्थ सुविधाओ को बेहतर बनाने हेतु समय-समय पर भारत सरकार के अधिकारियो व मण्डलायुक्त द्वारा भी इसका गहन मंथन किया जाता है। उन्होने नियुक्त हुए मिड लेबल हैल्थ प्रोवाईडरो को निर्देशित करते हुए कहा वे पूर्ण मनोयोग से कार्य करते हुए संसाधनो का बेहतर उपयोग करते हुए वंचित लोगो को भी विकास की धारा मे ले जाए। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा स्वास्थ हेतु जो भी योजनाएं चलाई जा रही है, उनका विस्तृत प्रचार-प्रसार किया जाए।
काउन्सलिंग मे संदीप कोली को नकुलिया, हरपिन्दर कौर को विरियां, स्वीटी मेहरा को विढोरा मझोला, दीपक टम्टा को टैगोर नगर, दिव्या को सिसईया, राहुल वर्मा को देवनगर, अहमद को बिज्टी, प्रतिभा को कैलाशपुरी, मौ0 इतीश को सरोजा, रवि काम्बोज को गिधौर, डा0 गौरव मुम्बई को शिसईखेडा, रेनू देउपा को चुटकी देवरियां, गायत्री मण्डल को दानपुर, प्रभा को भंगा, जगदीश सिंह को सिसौना, संगीता को गउघाट, प्रियंका को चैकोनी, वर्षा पाण्डे को रामनगर, कविता ऐरी को प्रतापपुर, कविता को बसगर, मोनिका तिवारी को गोकुल नगर, प्रमोद कुमार बैकुन्ठपुर, सरिता गरिमा को छिनकी, जगदीश चन्द्र को सूर्य नगर, भूषण चन्द्र पाण्डे को सहदौरा, मनीषा उपाध्याय को महुवाडाबरा, बबीता को रामनगर-1, अंकिता चावला को हल्दुवा व सरवन सिंह को मिड लेबल हैल्थ प्रोवाईडर के पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 हरेन्द्र मलिक सहित स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar