Under the chairmanship of Honorable Chairman Uttarakhand Electricity Regulatory Commission DP Gairola, a public hearing on the proposal of electricity rates in the state was held in the Vikas Bhawan Auditorium
रूद्रपुर 20 फरवरी, 2024- मा0 अध्यक्ष उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग डीपी गैरोला की अध्यक्षता में राज्य में विद्युत दरों के प्रस्ताव पर जन-सुनवाई विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। मा0 आयोग द्वारा आम उपभोक्ताओं का पक्ष सुना गया। इस दौरान राज्य विद्युत कम्पनियों यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएन लि0 एवं एसएलडीसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की विद्युत दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव मा0 आयोग के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिसके अनुरूप समस्त विद्युत कम्पनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के टैरिफ में 38.66 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गयी है। इस सम्बन्ध में मा0 आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थानों में आम उपभोक्ताओं का पक्ष जानने हेतु जन-सुनवाई आयोजित की गयी है। जन-सुनवाई में घरेलू एवं अघरेलू श्रेणी, उद्योग श्रेणी, पीटीडब्लू के उपभोक्ताओं के सुझावों एवं आपत्तियों को सुनने के बाद आयोग द्वारा विद्युत दरे निर्धारित की जायेगी तथा नई विद्युत दरें 01 अप्रैल 2024 से लागू होंगी। जन-सुनवाई में विभिन्न औद्योगिक संस्थान के पदाधिकारियों, किसानों आदि द्वारा आयोग के समक्ष अपने सुझाव/आपत्तियां दर्ज करायी गयी।
जन-सुनवाई में सदस्य (तकनीकी) उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग मदन लाल प्रसाद, सचिव नीरज सती, निदेशक वित्त दीपक पाण्डे, निदेशक (तकनीकी) प्रभात किशोर डिमरी, उप निदेशक प्रशासन दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।
——————————–