• Site Map
  • Accessibility Links
  • English
Close

Under the chairmanship of Hon’ble regional MP Ajay Bhatt, District Water and Sanitation Committee approved/approved the construction of drinking water scheme for Mahanagar Rudrapur, Kashipur and Municipal Body Sitarganj at a cost of 636.14 crores.

Publish Date : 04/09/2025

रुद्रपुर 04 अगस्त, 2025 (सू0वि0)- मा0 क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा 636.14 करोड़ की लागत से महानगर रूद्रपुर, काशीपुर व नगर निकाय सितारगंज पेयजल योजना निर्माण हेतु स्वीकृत/अनुमोदित की गयी। जिससे 03 लाख 33 हजार 586 जनसंख्या लाभान्वित होगी।
उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेन्सी (यूयूएसडीए) शहरी विकास विभाग द्वारा वाह्य सहायतित पेयजल आपूर्ति योजना के अन्तर्गत रूद्रपुर पेयजल परियोजना लागत 293.41 करोड़, काशीपुर पेयजल परियोजना 261.83 करोड़ व सितारगंज पेयजल परियोजना हेतु 80.90 करोड़ अनुमोदित किये गये। सभी पेयजल योजनाएं शहरो की 2057 की अनुमानित जनसंख्या के आधार पर बनायी जायेगीं।
महानगर रूद्रपुर पेयजल परियोजना की लागत 293.41 करोड़ से 26 वार्ड आछादित किये जायेगें। जिसमे 10 पेयजल टैंक, 23 नलकूप निर्माण के साथ ही 536 किमी पाईप लाइन बिछायी जायेगी जिससे 01 लाख 58 हजार 798 जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसी तरह काशीपुर पेयजल परियोजना मंे 261.83 करोड़ की लागत से 32 वार्डो में 10 पेयजल टैंक, 14 नलकूप निर्माण व 457 किमी पेयजल लाइन बिछायी जायेगी जिससे 01 लाख 32 हजार 143 जनसंख्या लाभान्वित होगी। जबकि सितारगंज पेयजल परियोजना में 80.90 करोड़ की लागत से 13 वार्डो में 04 पेयजल टैंक, 05 नलकूप निर्माण सहित 146.38 किमी पाईप लाइन बिछायी जायेगी जिससे 42 हजार 645 जनसंख्या लाभान्वित होगी।
किच्छा नगरीय क्षेत्र में एशियन डप्लपमेंट बैंक के माध्यम से 04 सौ करोड़ की पेयजल योजना निर्माणाधीन है। जिसके कार्यो की समिति द्वारा समीक्षा की गयी। निर्माण संस्था पेयजल निर्माण निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि पेयजल परियोजना कार्य प्रगति पर है, जिससे 2100 परिवारों को पेयजल संयोजन दिया जायेगा। परियोजना कार्य मार्च 2028 तक पूर्ण किया जायेगा।
मा0 सांसद श्री भट्ट ने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करने व पेयजल लाईन बिछाने में क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत भी कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आगामी परियोजनाओं में नलकूप व ओवर हैण्ड टैंक निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही पेयजल पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जाये व पेयजल लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण होते ही कार्यदायी संस्था द्वारा ही तुरन्त सड़क मरम्मत किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस जोन में पेयजल लाईनों का कार्य पूर्ण होता है तो सम्बन्धित नगर आयुक्त से कार्य पूर्ण का प्रमाण पत्र भी अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश दिये तभी कार्य पूर्ण माना जायेगा।
मा0 सांसद ने कहा कि सभी को शुद्ध व सुचारू पेयजल उपलब्ध कराना भारत सरकार व राज्य सरकार की प्राथमिकता है इसके लिए उन्होने मा0 प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त भी किया। उन्होने अनुमोदित परियोजनाओं का डीपीआर प्रस्ताव सम्बन्धित नगर निकायों में बैठक कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को पूर्ण जानकारिया दी जाये। उन्होने नगर निकाय दिनेशपुर, सुल्तानपुर, लालपुर, केलाखेड़ा, गूलरभोजन, बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, नगला आदि हेतु भी पेयजल परियोजना का सर्वे कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
महापौर काशीपुर दीपक बाली ने कहा कि कांटेक्टर को टेण्डर में कन्डीशन होनी चाहिए कि पानी की पाईप लाइन डालने के बाद टूटी सड़क को तुरन्त मरम्मत करें एवं जिस जोन में कार्य पूर्ण होने पर सड़क मरम्मत होने के बाद कार्य पूर्ण का नगर निगम से प्रमाण पत्र भी आवश्य लिया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, प्रभागीय वनाधिकारी यूसी तिवारी, महापौर विकास शर्मा, दीपक बाली, विधायक तिलकराज बेहड़, चेयरमैन मनोज गुम्बर, गुरजीत सिंह, सतीश चुघ, सुमित मण्डल, समिति सदस्य अमित नारंग, अभिषेक सक्सेना, नगर आयुक्त काशीपुर रविन्द्र बिष्ट, उप नगर आयुक्त रूद्रपुर शिप्रा जोशी, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मृदुला सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर यूयूएसडीए अंकित आर्य, संजय तिवारी, कुलदीप कुमार, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम पीएन चौधरी, अजय कुमार,सुनील जोशी, जलसंस्थान तरूण शर्मा, अजय कुमार, मनोज कुमार गंगवार सहित अनेक अधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित थे।
—————————————-
जिला सूचना अधिकारी, उधमसिंह नगर।