Under the chairmanship of District Magistrate Yugal Kishore Pant, the meeting of the Aman Committee was held in Dr. APJ Abdul Kalam Auditorium on Wednesday
रूद्रपुर 15 जून 2022 (सू.वि.)- जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में बुद्धवार को अमन कमेटी की बैठक डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि जनपद में सभी जाति, धर्म एवं सम्प्रदाय को मानने वाले लोग एकसाथ मिलजुल कर रहते हैं, जिस कारण इसे मिनी इण्डिया व कौमी एकता का गुलदस्ता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि कौमी एकता के इस गुलदस्ते को किसी भी दशा में बिखरने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ संवैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद में धार्मिक भावनों को भड़काने वालों के साथ ही एकता एवं अखण्डता की भावना को आहत करने वाले व्यक्तिय को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा और सीधे जेल ही जायेगा, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, समुदाय या सम्प्रदाय का हो।
जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त तथा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि सोशल मीडिया साईटों पर धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्तियों की सूचना सम्बन्धित क्षेत्रों के सब इंस्पेक्टरों, एलआईयू के अलावा सीओ, एसएसपी, एसपी एवं एसएसपी को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गौपनीय रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के जुलूस, सभाऐं एवं प्रदर्शदन न किया जायें क्योंकि भीड़ का कोई नेता या मकसद नहीं होता। जनपद में अमन-शान्ति बनी रहे, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दिया जाये बल्कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों का नाम भी पुलिस एवं जिला प्रशासन से साझा किया जाये। उन्होंने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगे हो। उन्होंने का कहा कि देश में संवैधानिक प्रक्रिया के अन्तर्गत अजमल कसाब जैसे-आतंकवादी को भी अपना पक्ष रखने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली जाती है, परन्तु समाज सुधारकों एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा सकारात्मक विचार कम ही डाले जाते हैं, सभी को सकारात्मक विचार डालने चाहिए ताकि जनता को जागरूक करते हुए असामाजिक तत्वों के धार्मिक उन्माद फैलाने की संभावनाओं को शून्य किया जा सके और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।
बैठक में मौलाना ज़ाहिद रज़ा रिज़वी ने कहा कि वतन की मुहब्बत ईमान का भाग है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में अमन-शान्ति कायम रहे, इसके लिए सभी बुद्धिजीवियों को आगे आना चाहिए। बैठक में एसपी सिटी मनोज कत्याल, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, सीओ अभय कुमार के साथ ही जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये मौलानाओं द्वारा भी अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे गये। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने किया।
बैठक में सदर जामा मस्जिद जसपुर मुहम्मद सईद, सभासद खटीमा राशिद अंसारी, के अलावा काशीपुर से हसीन खान, दिलशाद, सितारगंज से असलम आदि उपस्थित थे।
—————————
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,