Under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru, in the Collectorate Auditorium, under the CSR, the development works being done by various industrial units in the schools of the district were thoroughly reviewed

रूद्रपुर 06,अक्टूबर,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएसआर के अन्तर्गत विभिन्न औद्योगिक इकाईयों द्वारा जनपद के विद्यालयों में कराये जा रहे विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए सम्बन्धित औद्योगिक ईकाईयों से कहा कि जो भी जिस संस्थान के द्वारा किया जा रहा है वे समयबद्ध व गुण्वत्ता के साथ करें। उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थान बेहतर होंगे तो बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होने कहा कि जिन संस्थानों द्वार अभी तक कार्य प्रारम्भ नही किया गया है वे प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारम्भ करें व औद्योगिक संस्थानों ने कोविड के दौरान भी शासन प्रशासन को आपेकक्षत सहयोग दिया जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि औद्योगिक संस्थानो से समन्वय बनाते हुए कार्यो को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्राशासन औद्योगिक संस्थानों के सहयोग के लिए हर समय आपके साथ है।
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रीवि मेहता ने बताया कि जनपद में सीएसआर के तहत 512 स्कूलों में सौंदर्यी करण का कार्य चल रहा है व 130 स्कूलों मे कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, एडीएम जय भारत सिंह, जीएम एचआर सिद्धान्त पेपर्स प्रा0लि0 संजय कुमार, एचआर हेड लुमेक्स मनमोहन सिंह, मैनेजर एलपीएजी धर्मेन्द्र सिंह, विजयपाल नेगी, सुधीर कुमार पाण्डे, विवेक सिंह, जेएल पाटीदार, पवन कुमार, करन सिंह, डीके वर्मा, संदीप उपाध्याय, बिन्दुवासिनी, ऐके वर्मा, सुशील कुमार खण्डूरी, कमलजीत सिंह, मनोज खंतवाल, विपिन कुमार, शुभान्गी, नितिन त्यागी, विकास जौहरी, अखिलेश बिन्जौल आदि उपस्थित थे।
——————————