Under the chairmanship of District Magistrate Mrs. Ranjana Rajguru, a multipurpose camp was organized at Government Primary School, Danpur, Rudrapur
रूद्रपुर 17 अगस्त,2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में राजकीय प्रथमिक विद्यालय, दानपुर, रूद्रपुर में बहुउदे्दशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये फरियादियो द्वारा 55 से अधिक शिकायतो/समस्याओं को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से सुनते हुये अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया व शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो समस्या/शिकायते आम जनता द्वारा दी गयी है उन्हे अधिकारी/कर्मचारी गम्भीरता से लेते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बहुउदे्दशीय शिविर में जो समस्याऐ जिस अधिकारी से सम्बन्धित है वे अपने स्तर पर लम्बित न रखे। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बहुउदे्दशीय शिविर के समापन के पश्चात आज ही तत्काल अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर सम्सयाओं की पूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि यदि शिकायतें उच्च अधिकारियों से सम्बन्धित है तो तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करायें ताकि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र किया जा सके। उन्होने कहा कि आज शिविर में जो भी समस्याऐं प्राप्त हुई है एक सप्ताह में उनकी समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकारी सकारात्मक रूप से समस्याओं का समाधान करें, यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही प्रकाश में आयी तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने शिविर में उपस्थित फरियादियों से कहा कि यहां पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाये लगाये गये है जिसमें भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा दी जा रही है जिसका सभी लोग लाभ अवश्य उठाये। जिलाधिकारी ने बहुउइदे्दशीय शिविर में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। शिविर में जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अर्थिक सहायता हेतु जरूरतमन्दों को चेक वितरण व दिव्यांगों को उपकरण भेंट कियें। बहुउदे्दशीय शिविर में जलभराव सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाईट, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत कनेक्शन, चकबन्दी आदि से सम्बन्धित शिकायतें/समस्याऐं प्रमुखता से रही।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, ब्लॉक प्रमुख ममता जलहोत्रा, प्रधान पूजा वर्मा, पीडी हिमांशु जोशी, डीडीओ डा0 महेश कुमार, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 गुंजन अमरोही, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, बीडीओ शेखर जोशी, प्रधानपति मन्दीप वर्मा, सदस्य पूजा भट्ट, राखी जोशी सहित जनपदस्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
—————————-