Under the chairmanship of District Magistrate Mr. Yugal Kishore Pant, an important meeting was held on Tuesday in Dr. APJ Abdul Kalam Auditorium for the fulfillment of sustainable development goals
रूद्रपुर 15 नवम्बर 2022- जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्धारित 09 विषयों तथा ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) एवं जिला पंचायत विकास योजना (जेडपीडीपी) निर्माण के सम्बन्ध में रेखीय विभागों के अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गांव का विकास करने के में जीपीडीपी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जीपीडीपी तैयार करने में गांव के विकास संबंधी सभी पहलुओं को ध्यान में रखें। ग्राम पंचायत को अधिक सशक्त बनाने के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना को लागू किया गया है।उन्होंने कहा कि जीपीडीपी के अंतर्गत सभी 29 विषयों को कार्यान्वित करने वाले सभी विभाग अपने फ्रंट लाइन वर्कर के माध्यम से सभी योजनाओं का निर्धारण ग्रामसभा के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी योजनाओं को मिलाकर मास्टर प्लान तैयार किया जाए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों में जनता की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देर्शित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण, पेयजल, स्वास्थ्य, सहित सभी रेखीय विभागों के कार्मिकों द्वारा ग्राम सभा की खुली बैठकों में अवश्य प्रतिभाग किया जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही योजनाओं की सम्पूर्ण डिटेल सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों को भी मुहैया कराई जाये। उन्होंने सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही बड़ी योजनाओं में ग्राम पंचायतों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के निर्देश पंचायतीराज विभाग को दिये। उन्होंने ग्राम सभा की खुली बैठकों में वेस्ट मैनेजमेंट हेतु बायलोज पास कराने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के राशनकार्ड धारकों की पात्रता पर चर्चा कराने के भी निर्देश पंचायतीराज विभाग को दिये।
बैठक में परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिमवाल, मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
———————