Close

U.S. Nagar Carnival will be organized from 08 February to 20 February

Publish Date : 15/01/2020
IMG_6978v

रुद्रपुर 14 जनवरी- जनपद में यू.एस. नगर कार्निवाल का अयोजन 08 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जायेगा। जनपद मे छिपी हुई प्रतिभाओ को आगे बढाने व उन्हे इस दिशा में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से यूएस नगर कार्निवाल का आयोजन विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। आज उधमसिंह नगर गोट टेलेन्ट के अन्र्तगत ब्लाक व जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले नृत्य, गायन, योगा, चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिताओं का उद्घाटन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व उनकी पत्नि तथा जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा किया गया। श्री सिंह ने कहा यह बहुत ही सराहनीय कदम है। जो प्राईवेट स्कूल एशोसियेशन व जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले वर्ष भी किया गया था। उन्होने कहा ऐसी व्यवस्था बनाये जो आगामी वर्षों में भी चलती रहें। उन्होने कहा टेलेन्ट का हट निचले स्तर से शुरू होता है इस प्रकार के कार्यक्रम से उत्तराखण्ड के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जिले भर के स्कूली बच्चो मे प्रतिभा खोज का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताए जैसे नृत्य, गायन, योगा, चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिता होगी जिसमे कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो के स्कूली छात्र-छात्राओ को प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर दिया जायेगा। उन्होने बताया इसके साथ-साथ वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित करायी जायेगीं। उन्होने बताया सभी प्रतियोगिताए 03 चरणो मे सम्पन्न की जायेगी, प्रत्येक चरण मे 02 राउन्ड होंगे प्रथम चरण ब्लांक स्तर पर 19 व 22 जनवरी, द्वितीय चरण 02 फरवरी व 06 फरवरी को जिला स्तर पर व अंतिम चरण स्प्रिंग कार्निवाल के अन्तर्गत होगा। सभी सरकारी व राज्य सरकार से सम्बद्ध विद्यालयो के प्रतिभागियो को प्रतियोगिताओ के पंजीकरण फार्म खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयो के प्रतिभागियो को प्रतियोगिता के पंजीकरण फार्म उनके विद्यालय के प्रधानाचार्यो द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होने बताया सरकारी विद्यालयय के बच्चो हेतु पंजीकरण फीस 150 रू0 व प्राईवेट विद्यालय के छात्र-छा़त्राओं हेतु 500 रू. लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया टेलेन्ट हट हेतु उधमसिंह नगर जिले को 08 ब्लाको मे विभाजित किया गया है, प्रत्येक ब्लांक के लिए कोआर्डिनेटर का चयन किया गया है जिसमे उनको ब्लाक स्तर पर आने वाले विभिन्न विद्यालयो से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियो के चयन की जिम्मेदारी भी दी गई। ताकि प्रत्येक क्षेत्र के प्रतिभागी को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने बताया प्रथम चरण में नृत्य, गायन, योगा, चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिता हेतु काशीपुर ब्लाॅक से 150, रूद्रपुर ब्लाक से 200 व अन्य 06 ब्लाकों से 100-100 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा।
प्रेसवार्ता मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र काण्डपाल, एस.एल.ओ. एन.एस. नवियाल, एआरटीओ पूजा नयाल, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, उप जिला पशुचिकित्साधिकारी डा0 पूजा पाण्डे, मनोज कुमार खेड़ा व उधमसिंह नगर एसोशिएशन आॅफ इंडीपेन्डेन्ट स्कूल के नामित सदस्यगण मौजूद थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur