Close

Training in regards to EVM and VVPAT counting

Publish Date : 16/05/2019
Training of VVPAT and EVM at Gandhi Hall
रूद्रपुर, 15 मई- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज ईवीएम व वीवीपेट की गिनती करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से गांधी हाॅल, पंतनगर में लगभग 600 सुपरवाइजरों, माइर्को आर्बजरो एवं गणना सहायकों, सम्बन्धित एआरओ को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा मतगणना कार्मिक पूरी सावधानी एवं पारदर्शिता से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होने कहा प्रशिक्षण मे जो बताया जा रहा है उसे बारीकी से समझें, मन मे यदि कोई शंका हो रही है तो उसका समाधान करके ही प्रशिक्षण से जाये ताकि वीवीपेट व ईवीएम की गिनती निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न कराई जा सके। उन्होने कहा गिनती हेतु बगवाडा मण्डी में 1402 मतदेय स्थलो के लिए प्रत्येक विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जायेंगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने कहा मतगणना के दौरान वीवीेपेट व ईवीएम मे यदि कोई दिक्कत आती है इसके लिए सम्बन्धित एआरओ से समाधान हेतु शीघ्र सम्पर्क करे। उन्होने कहा मतगणना की पूरी प्रक्रिया अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सम्पन्न होनी है, इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक जानकारी से दक्ष हो जायें। उन्होने कहा मतगणना प्रातः 08 बजे से प्रारम्भ होगी। प्रशिक्षक डीडीओ अजय सिंह, डा0 राजेश उपाध्याय, अशोक कुमार, प्रो0 जेपी टम्टा व आरपी जोशी ने मतगणना सम्बन्धी आवश्यक अभिलेखों को तैयार करने का प्रयोगात्मक अभ्यास कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया मतगणना कार्मिको को पुनः प्रशिक्षण 22 मई को दिया जायेगा। उन्होने कहा मतगणना सम्बन्धी कोई भी शंका होने पर मतगणना कार्मिक 22 मई को उसका समाधान अवश्य करा ले। इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रशिक्षण हिमांशु जोशी द्वारा भी मतगणना से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से दी गई।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल सहित विभिन्न मतगणना कार्मिक उपस्थित थे।
– – – –
Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar