Close

Took a meeting for redressal of complaints lodged in CM helpline scheme

Publish Date : 05/11/2019
IMG_5366khg

रूद्रपुर 04 नवम्बर- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार मे सीएम हैल्पलाईन योजना मे दर्ज शिकायतो के्र निस्तारण हेतु बैठक ली व उप जिलाधिकारी काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर को विडियो कांफ्रेस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा मा0 मुख्यमंत्री हैल्पलाईन पोर्टल मे दर्ज शिकायतो का समाधान गुणवत्तायुक्त करे ताकि शिकायतकर्ता भी संतुष्ट हो सके। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष सीएम हैल्पलाईन पोर्टर पर एल-1 पर लम्बित प्रकरणो का 04 दिन के अन्दर निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जिन शिकायतो का निस्तारण सम्भव नही है उनका विस्तृत नोट बनाकर प्रस्तुत करे। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा मुख्यमंत्री हैल्पलाईन पोर्टल की समय-समय पर गहन समीक्षा करे। सभी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करे। उन्होने कहा इस कार्य मे हीला-हवाली करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक, ट्रंचिग ग्राउन्ड, नालियो, अतिक्रमण हटाने आदि की भी समीक्षा की। उन्होने नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए लगातार माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होने सप्ताह मे 02 दिन सम्बन्धित उप जिलाधिकारियो व सभी अधिशासी अधिकारियो को पूरे सप्ताह क्षेत्रो मे जाकर सफाई व्यवस्था देखने के निर्देश दिये।
बैठक मे संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एमएनए जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा, विवेक प्रकाश, निर्मला बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस वोहरा सहित लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur