To provide self-employment to the unemployed under Mukhyamantri Swarozgar Yojana in view of Covid-19, Chief Development Officer Himanshu Khurana Interviewed people through video conferencing

रूद्रपुर-17 अगस्त- कोविड-19 को देखते हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बेरोजगारो को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आज स्टेटवाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) के माध्यम से विडियो कांफ्रेस के द्वारा काशीपुर, जसपुर, बाजपुर व गदरपुर के स्वान केन्द्रो मे बैठे लोगो का साक्षात्कार लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने साक्षात्कार मे आये युवाओ से कहा वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेते हुए स्वरोजगार स्थापित कर सकते है। उन्होने कहा जो भी व्यक्ति जिस योजना हेतु धनराशि ले रहा है, उसका शत-प्रतिशत भाग उसी योजना मे खर्च करे ताकि निकट भविष्य मे उनके द्वारा स्थापित किया गया उद्योग अच्छी आय अर्जित कर सके। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आज 82 लोगो का साक्षात्कार होना था जिसमे 12 लोग अनुपस्थित थे, 01 आवेदन अस्वीकार किया गया। 15 आवेदन जो डेयरी व उद्यान से सम्बन्धित थे, उन्हे डेयरी व उद्यान विभाग से राय लेने हेतु कहा गया इन 15 लोगो का साक्षात्कार पुनः 15 दिन के अन्दर किया जायेगा। शेष 54 लोगो को विभिन्न रोजगार हेतु स्वीकृति प्रदान कर विभिन्न बैंको को ऋण उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केन्द्र से दुकान, साईबर कैफे, कृषि, जनरल स्टोर, रेस्टोरंेट आदि हेतु लोगो द्वारा आवेदन किये गये थे। आज के साक्षात्कार मे प्रवासियो को भी ऋण स्वीकृत किये गये जिसमे अहमदाबाद से काशीपुर आये तरूण बडोला को डेयरी फार्म हेतु 06 लाख, गुडगांव से काशीपुर आये नन्दन सिंह को रेडिमेट गारमेंट हेतु 06 लाख, महाराष्ट्र से काशीपुर आये रिजवान अली को इन्फारमेशन टैक्नालाॅजी हेतु 03 लाख, कालागढ से बाजपुर आये सतनाम सिंह को बेकरी हेतु 08 लाख, लखनउ से बाजपुर आये सत्येन्द्र कुमार को बेकरी हेतु 10 लाख, नोएडा से बाजपुर आये जसवीर सिंह को डेयरी हेतु 08 लाख, नोएडा से बाजपुर आये सुनील कम्बोज को जरनल स्टोर हेतु 05 लाख तथा गाजियाबाद से बाजपुर आये सूर्यप्रकाश वर्मा को वनस्पति घी हेतु 20 लाख स्वीकृत किये गये। जिन लोगो को ऋण उपलब्ध कराया गया है, सरकार द्वारा उन्हे 15 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया आज जो लोग अनुपस्थित थे उनका भी शीघ्र ही साक्षात्कार लिया जायेगा।
साक्षात्कार मे महाप्रबन्धक उद्योग चंचल सिंह वोहरा, बैंक समन्वयक के0डी0नौटियाल, निदेशक आरसेठी, सुनील पंत सहित उद्यान व पशुचिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
– – – –