Close

To prevent the corona infection and to instill confidence in the minds of the common people, District Magistrate Dr. Neeraj Kharwal took the necessary meeting of officers in the Collectorate

Publish Date : 20/03/2020
IMG_1539v

रूद्रपुर 20 मार्च,2020- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये व आम जन मानस के मन में विश्वास जगाने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलक्टेªट सभागार में अधिकारियों की आवश्यक बैठक ली। उन्होने व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये ट्रांसपोर्ट, सप्लाई, औद्योगिक क्षेत्रों आदि के लिये नोडल अधिकारी नामित किये है। उन्होने कहा जिन अधिकारियो को जो दायित्व दिये गये है उन्हे जनहित को देखते हुये पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें। उन्होने कहा औद्योगिक क्षेत्रों में किस तरह से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है इसके लिये क्षेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल व महा प्रबन्धक उद्योग औद्योगिक संस्थाओं में जाकर उन्हे जागरूक करेगें ताकि औद्योगिक संस्थाओं के सभी लोग मास्क व सैनेटाइजर का प्रयोग करें साथ ही सभी संस्थान अपने कार्मिकों को क्या करे क्या न करें की जानकारी दे। उन्होने कहा विश्व भर के विशेषज्ञयो ने कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से रोकने के लिये भीड-भाड या किसी भी जमावडे को टालने या सम्भव हो तो स्थगित करने की सलाह दी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यदायी संस्था के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि वे मेडिकल कालेज में  वार्डो को बनाने का कार्य युद्धस्तर पर करे। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण की रोक-थाम हेतु व्यापार मण्डल, होटल एसोसिएशन, प्राइवेट अस्पताल के पदाधिकारियो से विस्तृत चर्चा कर सुझाव मांगे। उन्होने कहा संक्रमण को रोकने व किसी भी स्थिति से मुकाबला करने के लिये अभी से रणनीति तैयार कर ली जाय। उन्होने कहा आवश्यकता पडने पर होटलों, प्राइवेट चिकित्सालयों का अधिग्रहण किया जायेगा ताकि वायरस से संदिग्ध लोगो हेतु क्वांरनटीन बनाया जा सकें। उन्होने कहा होटलो में अभी भी जो लोग आ रहे है उन्हे मास्क व सैनेटाइजर किया जाय। उन्होने कहा यह समय जागरूकता लाने का है। उन्होने कहा लोगों को रोज मर्रा की चीजे व्यापार मण्डल व जिला प्रशासन के सहयोग से निर्धारित दरो पर उपलब्ध कराई जायेगीं। यही व्यवस्था ग्राम पंचायत स्तर पर भी की जायेगी। उन्होने कहा उपलब्ध कराये जाने वाले समाग्री की एक ही कीमत रखी जायेगी। उन्होने व्यापार मण्डल के सदस्यो से कहा कोरोना वायरस के रोक-थाम हेतु प्रचार-प्रसार करने के लिये लाउडस्पीर के माध्यम से प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक परमीशन दी गयी है। उन्होने कहा सभी नगर पालिका,नगर निगम व नगर पंचायतो में लोगो को जागरूक करने के लिये वाहन से प्रचार करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar