The works to be done on National Highway-87 were reviewed by the District Magistrate Dr. Neeraj Khairwal in the camp office

रूद्रपुर 20 दिसम्बर- राष्ट्रीय राजमार्ग-87 मे किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कैम्प कार्यालय मे की गई। उन्होने निर्देश देते हुए कहा सभी सम्बन्धित अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो मे तेजी लाए। उन्होने वन विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा जो सरकारी जमीन एनएच के कार्यो हेतु ले ली गई है उस भूमि पर पेडो का मूल्यांकन व उनको काटने की अनुमति वन विभाग शीघ्र दे। जिलाधिकारी ने कहा जिला चिकित्सालय के पास से सोनिया होटल तक जो एनएच हेतु जमीन अधिग्रहण की गई है, उसका भूमि अध्याप्ति अधिकारी, परियोजना निदेशक एनएच व एएसपी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर ले। उन्होने एनएच के परियोजना निदेशक को निर्देश देते हुए कहा जो चाहरदीवारी सरकारी कार्यालयो की तोडी जा रही है उसे भूमि अधिग्रहित करने के बाद चाहरदीवारी का निर्माण एनएचएआई अपनी धनराशि से कराये। उन्होने कहा एनएच की जद मे जो भी भवन आ रहे है, उनका मूल्यांकन समय से कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा अभी भी एनएच के कार्यो हेतु जो वन भूमि हस्तान्तरित नही हुई है, सम्बन्धित अधिकारी नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर इस कार्य को शीघ्र प्राथमिकता मे ले। उन्होने विधुत विभाग व बीएसएनएल के अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा एनएच की जगह मे जहां जो निर्माण होना है, उन जगहो से अपनी परिसम्पत्तियां शीघ्र हटा ले। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि एनएच-74 मे गाबा चैक से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सर्विस रोड का निर्माण शीघ्र किया जाए। उन्होने रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे की सडक के कार्यो को भी शीघ्र करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा फ्लाई ओवर के नीचे से छोटे गाडियो के लिए रेलवे स्टेशन जाने हेतु जो रास्ता बनाया गया है उसमे शाईन बोर्ड लगाया जाए।
बैठक मे प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणि त्रिपाठी, डा0 अभिलाषा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल सहित विद्युत, जल संस्थान, वन निगम व एनएच के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –