Close

The second phase (Phase-2) of the program Mission Khusiyaan will be inaugurated by the Honorable Chief Minister Trivendra Singh Rawat at Ramlila Maidan Sitarganj from 01:00 pm on December 28, 2019, as well as the App will be launched for the convenience of the public

Publish Date : 27/12/2019

रूद्रपुर 27 दिसम्बर- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया कल दिनांक-28 दिसम्बर, 2019 को दोपहर 01 बजे से रामलीला मैदान सितारगंज मे मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा कार्यक्रम मिशन खुशियां के द्वितीय चरण (फेज-2) का उद्घाटन किया जायेगा साथ ही जनता की सुविधा के लिए एप लांच किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया मिशन खुशिया कार्यक्रम के अन्तर्गत कल शनिवार रामलीला मैदान मे बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया जनपद के सभी विभागो के अन्तर्गत सभी योजनाओ के सम्बन्ध में मिशन खुशियां द्वारा पूर्व मे चिन्हित सितारगंज के सभी पात्र लाभार्थियो को योेजनाओ को लाभ दिया जायेगा। उन्होने सभी विकास से जुडे अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपनी योजनाओ के वृहद प्रचार-प्रसार हेतु स्टाल लगायेंगे व लोगो को योेजनाओ की जानकारी उपलब्घ करायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया इस शिविर मे श्रम विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियो को निःशुल्क साईकिल दी जायेगी साथ ही पात्र निर्माण श्रमिको का पंजीकरण, व्यापार तथा स्वरोजगार योजना के राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत पंजीकरण भी किया जायेगा। स्वास्थ विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ शिविर, आयुष्मान कार्डो के वितरण के साथ-साथ नये आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा दिव्यांगो की जांच कर प्रमाण पत्र भी बनाये जायेगे। कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, यात्री कार्ड बनाये जायेेंगे। पूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड, लीड बैंक द्वारा आधार कार्ड, ग्रामीण विभाग द्वारा मनरेगा जाॅब कार्ड वितरित किये जायेंगे। जिलाधिकारी ने तहसीलदार खटीमा व सितारंगज को निर्देश दिये है कि वे तहसील स्तर से बनने वाले प्रमाण पत्रो को शिविर मे बनाकर पात्र लोगो को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रवासियांे से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur