The Returning Officer and Assistant Returning Officer (RO/ARO) training program of Kumaon division was started by lighting the lamp

रूद्रपुर 21 सितम्बर,2021- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के सभागार में 21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2021 तक (चार दिवसीय) कुमांऊ मण्डल के रिटर्निग आफिसर एवं सहायक रिटर्निग आफिसर (आरओ/एआरओ) प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उन्होने सभी आरओ, एआरओ को कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को गम्भीरता से लेने की जरूरत है। क्योकि निर्वाचन कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस लिये जिस अधिकारी/कर्मचारी को जो दायित्व दिये जाते है वे अपने दायित्वों को भलीभांति निर्वहन करें। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी चुनाव से सम्बन्धित जानकारी दी जायेगी उसे अच्छी तरह समझे ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान यदि कोई बात समझ में नही आती है तो वे सम्बन्धित प्रशिक्षको से दुबारा जानकारी प्राप्त कर ले।
इस अवसर पर यूआईआरडी के निदेशक पालिवाल, अपर जिलधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पीबी बुधलाकोटी, टेªनर प्रतिभा पारिक, एमए सैयद सहित कुमांऊ मण्डल के आरओ, एआरओ उपस्थित थे।
——————————