The outgoing Chief Development Officer Mayur Dixit (IAS) was given a farewell fare today by the officers / employees of Vikas Bhawan after promotion to the post of District Magistrate Uttarkashi
रूद्रपुर 31 जुलाई- निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित (आईएएस) की पदोन्नति जिलाधिकारी उत्तरकाषी हो जाने पर आज विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। अधिकारियों द्वारा अपने सम्बोधन में मुख्य विकास अधिकारी के लगभग 1.5 साल के कार्यकाल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद को विकास कार्यो मे अहम भूमिका निभाई तथा विकास कार्यो को गति दी। उन्होने मनरेगा के क्षेत्र मे जनपद को कई पुरस्कार दिलाये। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा जो कार्य हमने षुरू किये है, उन्हे अच्छे तरीके से आगे बढाना। उन्होने कहा हमे अपने दायित्वो का निर्वहन भली-भांति से करना चाहिए। उन्होने कहा हमे परिवार की तरह आपस मे मिलजुल कर कार्य करना चाहिए व सरकारी योजनाओ को अंतिम छोर तक पहंुचाने मे अपना योगदान देना चाहिए। उन्होने कहा सरकारी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियो को मिले ऐसी हमारी मंषा होनी चाहिए। इस अवसर पर विकास विभाग की ओर से निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी को मोमेन्टो भेट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पीडी हिमांषु जोषी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी एमएस नगन्याल, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी ललित चन्द्र, जिला बचत अधिकारी पल्लवी बिश्ट, अग्रणी जिला प्रबन्धक केडी नौटियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय द्वारा पुश्प भेट कर भावभीनी विदाई दी गई।
– – – –