Close

The meeting of the compilation steering committee under the aegis of Education Department and Sarva Shiksha Abhiyan

Publish Date : 05/08/2019
IMG_3102v

रूद्रपुर 03 अगस्त,2019- शिक्षा विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के तत्वाधान में बालगणना स्टीयरिंग कमेटी की बैठक जिलाधिकारी  डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में आहुत की गयी। बैठक में ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिये विद्यालय में लाने हेतु शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी जनजागरूकता अभियान चलाये। उन्होने कहा जो बच्चे किसी कारणवश विद्यालय में नही आ रहे है उनके भविष्य को देखते हुये उन्हे विद्यालय में आने हेतु पे्ररित किया जाय। इस सम्बन्ध में उनके अभिभावको से भी वार्ता की जाय। उन्होने कहा कि इस कार्य को एक मुहिम के तहत ले, जिलाधिकारी ने कहा बाल गणना का कार्य अति महत्वपूर्ण है 05 अगस्त से जो बालगणना की जानी है उसमे सही आकडे सम्मिलित किये जाय। उन्होने कहा जनपद की प्रत्येक बस्ती में निवासरत 6-18 आयु वर्ग के समस्त बच्चों की बालगणना अवश्य की जाय। प्रत्येक विद्यालय का बस्तीवार,शंकुलवार मानचित्रण तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा जिन खण्ड शिक्षा अधिकारियो/उप खण्ड शिक्षा अधिकारियो के मानचित्र व बालगणना डाटा सही नही पाये जायेगें उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी बस्तिया जिनकी बालगणना गतवर्ष नही हो पायी थी उनके लिये विस्तृृत कार्ययोजना बनायी जाय। उन्होने कहा जनपपद में स्थित वनगुर्जर क्षेत्रो,खनन क्षेत्रों,मलिन बस्तियो,ईट भट््टा क्षेत्रो के बच्चो की बालगणना अनिवार्य रूप से कर ली जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा बालगणना हेतु घर-घर सर्वेक्षण के दौरान भरे गये प्रपत्रो/आकडो का मिलान गतवर्ष के आकडो के साथ कर लिया जाय। उन्होने कहा जिस वार्ड,बस्ती में बालगणना हो रही है  उस क्षेत्र में अस्थाई निवास करने वाले एवं श्रमिक परिवार के बच्चो को भी बालगणना में शामिल किया जाय। विकलांग से ग्रसित बच्चो को विकलांगता के आधार पर अलग-अलग क्षेणियो में विभाजित किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा जनपद के निरक्षर पुरूष व महिलाओं को साक्षर बनाने हेतु गांव के ही पढे लिखे बच्चो की टोली बनायी जाय ताकि वे निरक्षर पुरूष व महिलाओं को अक्षर ज्ञान दे सकंे। उन्होने कहा इस कार्य में सम्बन्धित क्षेत्र के अध्यापक व अध्यापिकाए भी अपना पूर्ण सहयोग दे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा जिन-जिन बच्चो की बालगणना की जा रही है उनके अभिभावको का मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें ताकि उनसे सम्पर्क कर अन्य जानकारिया भी ली जा सकें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा राजकीय विद्यालयो के विलीनीकरण/एकीकरण (एकीकृृत माण्डल) हेतु शिक्षा विभाग से प्राप्त प्रस्तावो पर भी विस्तृृत चर्चा की गयी ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दी जा सकें व विलीनीकृृत विद्यालयो में प्रर्याप्त शिक्षक हो सकें। उन्होने कहा कि माॅडल स्कूलो में बच्चो के लिये खेलने के लिये भी जगह हो का भी ध्यान रखा जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह,शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी  उपस्थित थे।
– – – – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar