The meeting of Panchayat Kashipur will be convened in the auditorium of the development section on 11th August, 2019 at 11:00 PM.
Publish Date : 31/07/2019
रूद्रपुर 31 जुलाई- खण्ड विकास अधिकारी चन्द्रशेखर कफल्टिया ने बताया क्षेत्र पंचायत काशीपुर की पूर्व में निर्धारित बैठक अपरिहार्य कारणों से निरस्त होने के कारण दिनांक-02 अगस्त 2019 को प्रातः 11ः00 बजे विकास खण्ड के सभागार में आहुत की जायेगी। उन्होनें समस्त सम्मानित सदस्यों तथा सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
– – – -।