The Governor of the state, Mrs. Baby Rani Maurya, today prayed for the happiness, prosperity and prosperity of the state by offering prayers at the court of Shri Guru Nanak Sahib on the occasion of the 550th year Prakash Parv of Shri Guru Nanak Dev Ji
नानमत्ता 13 नवम्बर- प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने आज श्री गुरूनानक देव जी की 550वीं वर्षीय प्रकाश पर्व के अवसर पर पहुंकर श्री गुरूनानक साहिब के दरबार मे मत्था टेक कर प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होने वहां पहुंचकर सभी श्रद्धालुओ को नानक साहिब की 550 वर्षीय प्रकाश पर्व की बधाई दी। कमेटी के सभी पदाधिकारियो ने महामहिम को सरोपा व शांल उढाकर सम्मानित किया। महामहिम ने कहा कि यह स्थान एक पवित्र तीर्थ स्थान गुरू का है यहां से हमे नई दिशा मिलती है। उन्होने कहा यह स्थान समाज मे फैली जात-पात के बंधनो से मुक्ति दिलाता है जो आज समाज के लिए अच्छा संदेश है। उन्होने सभी से श्री गुरूनानक देवजी के पदचिन्हो पर चलने का आवह्न किया। उन्होने कहा हमे आज नशा से मुक्ति का संकल्प व दीन दुखियो की सेवा का संकल्प लेना होगा। यही श्री गुरूनानक देवजी को सच्ची श्रद्धा होगी। इसके उपरान्त महामहिम नानक साहिब परिसर मे लगे पीपल वृक्ष की भी जानकारी ली। इसके अलावा महामहिम द्वारा लंगर मे पहंुचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर गुरूनानक प्रबन्धन कमेटी के अध्यक्ष सेवा सिंह, महासचिव प्रीतम सिंह सन्धू, खटीमा विधायक पुष्कर सिह धामी, डा0 प्रेम सिंह राणा, हरभजन सिंह चीमा, पूर्व दर्जा मंत्री हरेन्द्र सिंह लाडी, बहेडी के विधायक क्षेत्रपाल सिंह सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, एएसपी देवेन्द्र पींचा, एसडीएम निर्मला बिष्ट, विवेक प्रकाश, एसएलओ नरेश दुर्गापाल सहित गुरूद्वारे के पदाधिकारी उपस्थित थे।
– – – –