The date fixed for the institutional examination of high school and intermediate examinations has been increased from 31st July, 2019 to 16th August 2019
Publish Date : 31/07/2019
रूद्रपुर 31 जुलाई- मुख्य शिक्षा अधिकारी ए0के0 सिंह ने बताया निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून के अनुसार में छात्रहित व जनहित में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा वर्ष-2020 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की संस्थागत परीक्षार्थियों के परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र अग्रसारित कराने हेतु निर्धारित की गई तिथि 31 जुलाई, 2019 को बढ़ाकर दिनांक-16 अगस्त 2019 की गई है।
– – – –