Close

The Chief Minister of the state Mr. Trivendra Singh Rawat today benefited from the schemes being run by the government in the Gandhi Park ground in the second phase of Mission Khushiyan in collaboration with the District Administration and Responsibility Foundation under the US Carnival-2020 / Saras Mela

Publish Date : 17/02/2020

रूद्रपुर 15 फरवरी 2020- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज यूएस कार्निवाल- 2020/सरस मेला के तहत जिला प्रशासन व जिम्मेदारी फाउन्डेशन के सहयोग से मिशन खुशियां के द्वितीय चरण मे गांधी पार्क मैदान मे पात्र व्यक्तियो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा लघु उद्यमियो की पहचान बनाने व उन्हे लाभ दिलाने के लिए इस तरह के सरस मेलो का आयोजन किया जा रहा है ताकि यह सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र बने। उन्होने कहा कार्निवाल के माध्यम से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा विरासत को संजोने का कार्य किया है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड राज्य को सभी सुविधाएं दिलवाने के सभी प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा केन्द्र सरकार द्वारा उत्तरखण्ड को 05 हजार करोड रूपये प्रतिवर्ष राजस्व घाटे की पूर्ति की जायेगी। उन्होने कहा यह धनराशि राज्य के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होने कहा रूद्रपुर मेडिकल कालेज के लिए 350 करोड रूपये स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होने कहा इसके साथ ही हरिद्वार व पिथौरागढ में शीघ्र ही मेडिकल कालेज की स्थापना की जायेगी। उन्होने कहा मेडिकल कालेजो से जहां डाक्टरो की उपलब्धता होगी वही लोगो उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होने देहरादून व पंतनगर हवाई अड्डो का विस्तारीकरण कर इन्हे अन्र्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की पहल की जा रही है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड से हर क्षेत्र से कनेक्टिविटी होने पर यहा का राजस्व बढेगा। उन्होने कहा जनपद उधमसिंह नगर के 08 सीएचसी को उच्चीकृत कर यहां के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा जनपद के 1170 विद्यालयो का 528 मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालयो मे विलय किया गया है इससे बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी। उन्होने कहा रूद्रपुर का काशीपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप मे विकसित किया जायेगा। श्री रावत द्वारा रूद्रपुर मे ट्रांसपोर्ट नगर व गल्ला मण्डी निर्माण की घोषणा की। उन्होने कहा किच्छा माॅडल डिग्री कालेज की स्थापना हेतु 12 करोड रूपये स्वीकृत किये जा चुके है। श्री रावत द्वारा मिशन खुशियां के अन्तर्गत श्री राधा कृष्णा महिला स्वयं सहायता समूह को 05 लाख, श्री खालसा बिन्दुखेडा समूह हो 03 लाख का चैक जीरो प्रतिशत ब्याज पर सहकारी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया। अनिल सिंह राणा को कृषि, आनन्द कुमार को पशुपालन, गुरमीत कौर को उद्यान, पूरन सिंह को मतस्य को जनपद स्तरीय किसान विभूषण की उपाधि से सम्मानित करते हुए 25-25 हजार के चैक दिये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जीजीआईसी की 12 छात्राओ को सैमसंग के टेबलेट उपलब्ध कराये गये। राकेश कुमार व पार्वती को आयुष्मान कार्ड, रीना दास व अशोक को सिलाई मशीन व साईकिल सहित राशन कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, स्कील डवलपमेंट प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये।
विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि सभी के सामूहिम प्रयासो से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा काशीपुर व रूद्रपुर के विकास को 350 करोड रूपये स्वीकृत किये गये है। उन्होने मुख्यमंत्रीजी से आग्रह करते हुए कहा कि नजूल भूमि मे बसे हुए लोगो को उनका मालिकाना हक दिया जाए। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा मा0 मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व मे अनेक विकास कार्य चलाये जा रहे है। रूद्रपुर मे मेडिकल कालेज हेतु 350 करोड स्वीकृत किये जा चुक है।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा मिशन खुशियां की जानकारी दी गई। उन्होने कहा जो व्यक्ति योजनाओ से अछूता है उसे लाभ देकर उसके चेहरे पर मुस्कान लाना ही मिशन खुशियां का मुख्य उद्देश्य है। मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस तरह के आयोजनो से जहां लोगो को अच्छा माहौल मिलता है वही स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पाद को बाजार भी मिलता है। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय योजना के अन्तर्गत 04 बसो को झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही शैशिक पत्रिका ‘‘नन्हे कदम प्रगति के पथ पर’’ का विमोचन किया।
कार्यक्रम मे मेयर रामपाल सिंह, विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, प्रेम सिंह राणा, राज्य मंत्री सुरेश परिहार, अनिल गोयल, जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, सहित आयुक्त राजीव रौतेला, जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल, सीडीओ मयूर दीक्षित, एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –

Distt Information Office

Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur