Close

The candidates have been appointed for the Panchayat General Election-2019.

Publish Date : 03/10/2019
IMG-20171220-WA0039v

रूद्रपुर 03 अक्टूबर- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु प्रेक्षको की नियुक्त कर दी गई है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड रूद्रपुर व गदरपुर हेतु श्रीमती रूची रयाल मो0न0 94111-07763, विकास खण्ड जसपुर, काशीपुर व बाजपुर हेतु श्री चन्द्रेश कुमार यादव मो0न0 70557-00000 तथा विकास खण्ड खटीमा व सितारगंज हेतु श्री बंशीधर तिवारी मो0न0 94589-11111 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
– – – –
2- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुक्रम मे त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद मे प्रथम चरण 05 अक्टूबर, 2019 को विकास खण्ड रूद्रपुर व गदरपुर मे, द्वितीय चरण 11 अक्टूबर, 2019 को विकास खण्ड बाजपुर, काशीपुर व जसपुर में तथा तृतीय चरण 16 अक्टूबर, 2019 को विकास खण्ड खटीमा व सितारगंज मे सम्बन्धित विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले शासकीय/अर्द्धशासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिको/कारीगरों/मजदूरोे को मतदान हेतु अवकाश घोषित किया है।
– – – –
3- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। उन्होने बताया 05 अक्टूबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान हेतु रूद्रपुर ब्लाक की सभी पोलिंग पार्टियां आदित्य नाथ झां इन्टर कालेज रूद्रपुर से व गरदपुर ब्लाक की पोलिंग पार्टियां राजकीय इन्टर कालेज गदरपुर से कल दिनांक 04 अक्टूबर, 2019 को अपने मतदेय स्थलो को प्रस्थान करेंगी।

– – – –

Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890