The birth anniversary of Mahatma Gandhi and former Prime Minister of the country Late Lal Bahadur Shastri was celebrated with reverence in the district
Publish Date : 04/10/2021

रूद्रपुर 02 अक्टूबर,2021- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती जनपद में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय कलक्टेªट में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किये। वही सूचना एवं लोक सम्र्पक विभाग के सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन ’’ रघुपति राघव राजा राम ़ ़ ़ ़, मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ़ ़ ़ ़ ़आदि की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर किया। उधर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने गांधी जी व शास्त्री जी चित्रों का अनावरण के बाद माल्यार्पण एवं श्रद्धसुमन अर्पित किये तथा इन दो महापुरूषों को नमन किया।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोगों को माहा पुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो राह महापुरूषों ने दिखाई है उस पर सभी को चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्म पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए क्योंकि कर्म ही पूजा है। उन्होने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिंसा के अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिये प्रेरणा श्रोत है। उन्होने कहा कि देश की उन्नति के लिए गांवों को मजबूत करना होगा, गांवों में सभी सुविधाऐ उपलब्ध करानी होगी ताकि गांव आत्मनिर्भर बने। उन्होने कहा कि जब तक सृष्टि रहेगी तब तक गांधी व शास्त्री जी के विचारों सभी के लिये अनुकरणीय रहेंगे। उन्होने कहा कि हमेशा सच के साथ चलना चाहिए व मन और वाणी को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। उन्होने कहा कि अपनी संस्कृति को कभी नही भूलना चाहिए व आने वाली पीढी़ को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी अवश्य देनी चाहिए ताकि अपनी संस्कृति को जीवित रखा जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोगों को माहा पुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो राह महापुरूषों ने दिखाई है उस पर सभी को चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्म पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए क्योंकि कर्म ही पूजा है। उन्होने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिंसा के अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिये प्रेरणा श्रोत है। उन्होने कहा कि देश की उन्नति के लिए गांवों को मजबूत करना होगा, गांवों में सभी सुविधाऐ उपलब्ध करानी होगी ताकि गांव आत्मनिर्भर बने। उन्होने कहा कि जब तक सृष्टि रहेगी तब तक गांधी व शास्त्री जी के विचारों सभी के लिये अनुकरणीय रहेंगे। उन्होने कहा कि हमेशा सच के साथ चलना चाहिए व मन और वाणी को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। उन्होने कहा कि अपनी संस्कृति को कभी नही भूलना चाहिए व आने वाली पीढी़ को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी अवश्य देनी चाहिए ताकि अपनी संस्कृति को जीवित रखा जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, जय भारत सिंह, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमा शंकर नेगी सहित कलेक्ट्रट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
————————–
—
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,