The account of the election nominees has been published
             Publish Date : 17/02/2020          
          
                      रूद्रपुर 17 फरवरी- जनपद में जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु जिला पंचायत व नगर निकायों के निर्वाचित सदस्यों की मतदाता सूची को तैयार किये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम में जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया निर्वाचन नामावलियो के आलेख्य का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 19 फरवरी तक निरीक्षण एवं दावा आपत्ति दाखिल करने की तिथि है। दावा आपत्ति का निस्तारण 20 फरवरी को किया जायेगा। अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचन नामावली का प्रकाशन 24 फरवरी 2020 को किया जायेगा। उन्होने बताया दावा/आपप्ति जिलाधिकारी कार्यालय में दाखिल किये जा सकते है।
– – – –