Close

The 73rd anniversary of Independence Day was celebrated across the district.

Publish Date : 16/08/2019
IMG_3306s

रूद्रपुर 15 अगस्त 2019- स्वतंत्रता दिवस की 73वां वर्षगाठ जनपद भर मंे धूम-धाम से मनाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा कलैक्ट्रेट मे ध्वजारोहण किया गया साथ ही विकास भवन मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बहुत-बहुत बधाई दी। उन्होने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि देश के नागरिक होने के नाते हम स्वतन्त्रता का न तो दुरूप्रयोग करे और न ही दुसरो को करने दे। उन्होने कहा हमे अपने प्रदेश व देश को भष्टाचार व दुर्गुण रहित बनाने में अपना योगदान देना चाहिये। उन्होने कहा कि सभी को मिलकर देश हित में काम करना चाहिये। कहा कि सभी कर्मचारी/अधिकारी जिनको जो दायित्व दिया जाता है उन दायित्वो का निर्वहन सही ढंग से करेगा तो विकास की एक अलग लहर होगी। उन्होने कहा कि बच्चों को पढायी के प्रति लगनशील होना चाहिये। उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को अपना दयित्व समझना होगा। उन्होने कहा आज हमारे देश को युवा शक्ति के रूप में देखा जा रहा है। हमारा देश विश्व में अग्रणी पंक्ति में खडा है। देश के नागरिकों व विशेषकर युवा पीडी के बदौलत हम आगे बढ रहे है। उन्होने कहा हमे समाज व देश के लिये अपना कुछ समय अवश्य देना चाहिये। उन्होेने कहा हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र मे अपने दायित्व का निवर्हन करे। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितो दर्शन सिंह,सरस्वती देवी, प्रीतम कौर,पे्रमवती आदि को पुष्प गुच्छ व साल ओढाकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित स्कूली बच्चो को उपहार व मिठाई भी दी गयी। इस अवसर पर कलक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी आदि ने संयुक्त रूप से वृृक्षारोपण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि हमे अपने अधिकारो का प्रयोग सही ढंग से करना चाहिये।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह,मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ नरेश चन्द्र दुर्गापाल, एसडीएम मुक्ता मिश्र,सीएमओ डा0 शैल्जा भट््ट, सहित विभिन्न विद्यालयो के स्कूली बच्चे व समस्त विभागों के  अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar