Close

The 72nd Republic Day of the country was celebrated across the district

Publish Date : 27/01/2021
IMG_0905IMG_0905

रूद्रपुर 26 जनवरी,2021- देष का 72वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में धूमधाम से हर्शाेल्लास पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय कलक्टेªट एवं पुलिस लाईन में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मुख्य अतिथि के रूप मंे ध्वजारेाहण किया तथा राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित लोगों को संविधान की प्रतिज्ञा दिलाई। पुलिस लाईन में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू मुख्य अतिथि के रूप में राश्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया व पुलिस परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व षुभकामनाएं दी। उन्होेने नागरिको से उन्नत राश्ट्र के निर्माण हेतु आपसी तालमेल के साथ पूरी निश्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होने कहा प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारो के साथ ही कर्तव्यो के प्रति संवेदनषील होकर कार्य करना होगा ताकि राश्ट्र उन्नति की ओर तेजी से अग्रसर हो सके। जिलाधिकारी ने कहा हमारे देष के संविधान को बनाते समय हर बात का ध्यान रखा गया है। उन्होने कहा 60 देषों के संविधान का अध्ययन करते हुए भारत का संविधान बनाया गया है। उन्होने कहा हम सब सौभाग्यषाली है हम आजाद देष मे पैदा हुए है। उन्होने कहा हम सभी को केवल आज का न सोचते हुए देष के भविश्य को सोचते हुए कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने देश की आजादी के लिये अपनी जान गंवाई तथा देशवासियों के सामने अपने जीवन मूल्य रखे है एवं हमारा गणतंत्र इन्ही मूल्यों पर आधारित है इनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि समय,व्यक्ति की गरिमा, विश्व बन्धुत्व, सर्व धर्म समभाव, धर्म निरपेक्षता गणतंत्र का मूलमंत्र है। अपने गणतंत्र को बरकरार रखने के लिये हमें अपने कर्तव्य एवं दायित्वों के निर्वहन करने के साथ आने वाली पीढी के लिए भी सुनहरे भविष्य का निर्माण करना भी हमारा कर्वव्य है।
इस अवसर पर परेड के साथ-साथ विभिन्न विकास विभागो द्वारा झांकियो का प्रर्दषन किया गया। कृशि के क्षेत्र में उन्नत कार्य करने पर कृशकों को प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अनेक व्यक्तियों को स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक का प्रमाण पत्र दिया गया। सूचना विभाग में पंजिकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रमो व देषभक्ति के कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर उत्कृश्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारी को प्रस्तिपत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रेनू गंगवार, क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक श्री राजेष षुक्ला, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री सुरेष परिहार, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री तिलकराज बेहड आदि को षांल ओडाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर ने जनपदवासिंयो को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा हमे जो दायित्व सौंपे गये है उनका निर्वहन ईमानदारी से करते हुए प्रदेष व जनपद को हर क्षेत्र मे आगे ले जाए। उन्होने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांषु खुराना, उपध्यक्ष विकास प्राधिकरण वंषीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी जगदीष चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, 46वीं वाहिनी के सेनानायक श्री रामचन्द्र राजगुरू, एएसपी प्रमोद कुमार, देवेन्द्र पिंचा, एसएलओ नरेष दुर्गापाल, एनएस नबियाल, एसडीए विषाल मिश्रा, सहित अनेक अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे।
——————-

Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com