Close

The 20th board meeting of the District Level Development Authority was held in the APJ Abdul Kalam Auditorium under the chairmanship of Divisional Commissioner/Chairman District Development Authority Deepak Rawat

Publish Date : 29/03/2025
रूद्रपुर 28 मार्च 2025 (सू0/वि0)- जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की 20वीं बोर्ड की बैठक एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में मण्डलायुक्त/अध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 24 प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए प्राधिकरण के वर्ष 2025-26 हेतु प्रस्तावित राजस्व आय 34.98 करोड़ व पूंजीगत आय 55 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई। शेष 25 प्रस्तावों को शासन के मार्गदर्शन, नियोजन विभाग की रिपोर्ट व संयुक्त सर्वे कराने के उपरांत अगली बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिये गये।
बैठक में प्राधिकरण क्षेत्र में पूर्व में 50 वर्ग मीटर से कम में व्यावसायिक दुकाने आवंटित की गई थी जिनके नक्शे प्राधिकरण से पास नही हो पा रहे थे, आज बोर्ड की बैठक में मानक में शिथलीकरण करते हुए व्यवसायिक दुकानों के नक्शे 40 वर्ग मीटर में प्राधिकरण में नक्शे पास करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। काशीपुर में बहुमंजिला कार पार्किंग के चतुर्थ तल में व सितारगंज में पार्क एवं पार्किंग के व्यवसायिक भवन के छत पर डिजिटल पुस्तकालय निर्माण की स्वकृति दी गई। बोर्ड बैठक में 24 प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए 25 प्रस्तावों को संयुक्त निरीक्षण, शासन के मार्गदर्शन व नियोजन विभाग की रिपोर्ट के उपरांत अगली बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिये गये।
मण्डलायुक्त/अध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण श्री रावत ने कहा कि जनपद में बिना लेआउट नक्शा पास के अवैध कालोनियां काटी जा रही है जिनमे ड्रेनेज, पार्क, चौड़ी सड़के, एसटीपी जैसी जन सुविधाएं नही दी जा रही है जिससे खरीददार अपने को ठगा हुआ महसूस करता है। जिला प्रशासन व जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध कालोनियांे पर प्रर्वतन की कार्यवाही की है जो सराहनीय है। उन्होने कहा कि अवैध कालोनियों पर प्रर्वतन की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। उन्होने कहा कि बैठक में जिन प्रस्तावों में सभी मानक पूर्ण किये गये थे उन्हे स्वीकृति प्रदान की गयी व शेष प्रस्तावों को मानक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है।
उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन ने बोर्ड बैठक में रूद्रपुर महायोजना रिंग रोड की वास्तविक स्थिति देखते हुए जोनिंग कराने का अनुरोध किया जिस पर मण्डलायुक्त/अध्यक्ष ने सर्वे कराकर प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने कहा कि मास्टर प्लॉन के बाहर खाली भूमि पर अनियोजित विकास हो रहा है जिसको रोकने का सुझाव रखा। जिस पर अध्यक्ष/मण्डलायुक्त ने शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, सचिव जिला विकास प्रधिकरण पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, अधीक्षण अभियंता जल निगम वीके जोशी, सहायक नगर आयुक्त काशीपुर कमल सिंह मेहता, पार्षद नगर निगम काशीपुर बीना नेगी, विजय कुमार, अवर अभियंता नियोजन आरएल भारती आदि मौजूद थे।

—————————————————-
जिला सूचना अधिकारी, ऊधम सिंह नगर।

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar