Tata Motors Company’s mini bus And Truck collides with a horrific collision

रूद्रपुर 02 जुलाई- देर रात्रि पत्थरचट््टा के समीप पंतनगर में टाटा मोटर्स कम्पनी के कर्मचारी रात्रि 10.30 बजे छुट््टी होने के उपरान्त अपने-अपने घर के लिये कम्पनी की मिनी बस में सवार हुये। वाहन चालक राहुल द्वारा बताया गया कि बस में 14 कर्मचारी सवार थे। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे डम्पर के साथ अचानक भीषण टक्कर होने से सभी कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलो का ईलाज रूद्रपुर के एक निजी अस्पताल (नारायण अस्पताल) में डा0 प्रदीप अदलखा की देख रेख में किया जा रहा है।
घायलो के हाल-चाल जानने के लिये अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान व उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने नारायण अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल टाटा मोटर्स कम्पनी के कर्मचारियों से मिल कर स्वास्थ्य व चिकित्सा उपचार आदि की जानकारी ली। उन्होने डा0 प्रदीप अदलखा को घायलो के उपचार में किसी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिये। डा0 द्वारा बताया गया कि सभी घायलो का प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सा परीक्षण के उपरान्त ईलाज किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कुछ कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल है। उन्हे डाक्टरों की निगरानी में गहन चिकित्सा उपलब्ध करायी जा रही है। घायलों में दीपक जोशी,दिनेश लाल शाह,रमेश सिंह,मुकेश,कपिल किशोर,राहुल चैहान,कैलाश,इन्दर राम,प्रमोद डसीला,रमेश राम,उमेश सिंह के साथ ही वाहन चालक राहुल है,जो अल्मोडा,बागेश्वर, चम्पावत,चैखुटिया, रानीखेत,द्वारहाट के रहने वाले है।
– – –
Distt Information Office
Udham Singh Nagar
114-Collectrate, Rudrapur
Phone-05944-250890