Close

Talent search was organized among school children

Publish Date : 11/02/2020
IMG_8487v

रूद्रपुर 10 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत जनपद की प्रतिभाओ को मंच देने के उद्देश्य से कार्निवाल के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जिले भर के स्कूली बच्चों में प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया। प्रतिभाखोज प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं नृत्य,गायन,योगा,चित्रकला व रंगमंच प्रतियोगिताए ब्लाक स्तर व जनपद स्तर पर आयोजित की गई। जिसमे कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो के स्कूली छात्र-छात्राओ को प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर दिया गया। आज गांधी पार्क के मुख्य मंच पर गायन प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्गो की करायी गयी। ब्लाक स्तर व जनपद स्तर से चुने हुए 25 जूनियर वर्ग व 25 सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कल भी मुख्य मंच पर गायन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। निर्णायक मंडल मे अमन सब्बरवाल, गौरव बिष्ट व मनीष खनीजो उपस्थित थे।

– – –
2-  दिनांक 11 फरवरी को प्रातः 10 बजे से उधमसिंह नगर गाॅट टैलेंट परफारमेंस, सांय 04 बजे कैरियर काउन्सलिंग, 07 बजे राजस्थानी लोक नृत्य, 08 बजे चंडीगढ का स्वास्त्कि फ्यूजन बैंड का आयोजन।

– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar