Swastik Fusion Band performed on the fourth day under US Carnival -2020
Publish Date : 12/02/2020

रूद्रपुर 11 फरवरी 2020- यूएस कार्निवाल-2020 के अन्तर्गत आज चैथे दिन मुख्य मंच मे राजस्थानी लोक नृत्य द्वारा होली खेलन मैं गई पिया के संग की मनमोहक प्रस्तुति दी, हिमाचली कलाकारों द्वारा गिद्धा हो बेलिया मेरा गहरा रंग दे रूमाल आदि गीतों की प्रस्तुति दी, जिसमे लोक नृत्य घूमर को लोगो द्वारा बहुत सराहा गया। मुख्य मंच मे आज आकर्षण का केन्द्र रोहित जोशी द्वारा चंडीगढ का स्वास्तिक फ्यूजन बैंड रहा, जिन्होने नजरिया उतारे पिया घर आयो आज मेरा, प्रीत की लत ऐसी लागी मैं सुद-बुद खोई आदि गीतों की प्रस्तुति दी जिसमें उन्होने अपने बैण्ड के धुन पर लोगों को झूमने पर मजूबर किया।
– – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com