Close

State Vice President (Cabinet Minister level) State Level Twenty Point Program Implementation Committee Naresh Bansal participated in the tree planting program along with the local representatives and officers/employees in the development block Jaspur office today

Publish Date : 05/08/2019
IMG-20190v

जसपुर 05 अगस्त,2019- मा0 उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री स्तर) राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति नरेश बंसल द्वारा आज विकास खण्ड जसपुर कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियो व अधिकारी/कर्मचारियों के साथ वृृक्षा रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होने कहा पर्यावरण के संतुलन के लिये हर व्यक्ति ने वृृक्षा रोपण करने के साथ उस वृृक्ष की सुरक्षा भी करनी होगी ताकि हमारे जीवन में हमे हमेशा वृृक्षो का साथ मिल सके। श्री बंसल द्वारा विकास खण्ड कार्यालय के विभिन्न पटलो का निरीक्षण भी किया। उन्होने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मनरेगा की उपस्थित पंजिका में गडबडी को देखते हुये उन्होने उपस्थित पंजिका के जांच के निर्देश दिये। उन्होने विकास खण्ड में पिछले वर्षो के डाटा, विकास खण्ड स्तर से विभिन्न योजनाओ में लाभान्वित पात्र लोगों की सूची भी देखी। उन्होने कहा किसान सम्मान निधि से सभी लाभार्थियों को जोडा जाय। उन्होने कहा अभी भी जिन लोगो को किसान सम्मान निधि की राशि अभी तक उपलब्ध नही करायी गयी है उन्हे यह राशि शीघ्र उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा विकास खण्ड आने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओ का लाभ दिया जाय। श्री बंसल द्वारा राजकीय इण्टर कालेज कुण्डा का सीएसआर मद से किये गये सौन्दर्यकरण कार्यो का निरीक्षण भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शिव अरोरा,पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल,मनोज पाल,बलराम तोमर,पे्रम सोता सहित विकास खण्ड स्तर के अधिकारी व जनप्रतिनिधि  उपस्थित थे।
– – –

Distt Information Office

114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar